Advertisement

Updated April 27th, 2024 at 20:55 IST

Lok Sabha Election: 'फिर एक बार, गरीबों की सरकार'; लोकसभा चुनावों के बीच पीएम मोदी ने दिया नया नारा

पीएम ने कहा कि 2024 का चुनाव दो धाराओं के बीच का चुनाव है। एक धारा एनडीए की हो जो देश के नागरिकों की आकांक्षाएं के लिए काम करती है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
PM Narendar Modi
PM Narendar Modi | Image: X- @BJP4India
Advertisement

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनावों के लिए दो चरणों की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) मिशन '400 पार' को लेकर आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। साउथ गोवा में एक चुनावी रैली को संबोधिक करते हुए पीएम मोदी ने देश को नया नारा दिया।

पीएम ने कहा कि 2024 के चुनाव में अभी तक 2 चरण की वोटिंग हो चुकी है। जमीन से आ रहे फीडबैक और आप जैसे मेरे परिवार जनों का उत्साह एक ही संकेत दे रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। अब मैं दूसरा नारा बोलता हूं, अब मैं दूसरा नारा बोलता हूं, फिर एक बार, गरीबों की सरकार, SC-ST और OBC की सरकार, युवा को अवसर देने वाली सरकार, महिलाओं को सुविधा देने वाली सरकार, मछुआरों को समर्पित सरकार।

Advertisement

2024 का चुनाव दो धाराओं के बीच- पीएम मोदी

Advertisement

पीएम ने कहा कि 2024 का चुनाव दो धाराओं के बीच का चुनाव है। एक धारा एनडीए की हो जो देश के नागरिकों की आकांक्षाएं के लिए काम करती है। जो धारा हर काम में पूर्णता को लेकर संतृप्ति दृष्टिकोण पर काम करती है। वहीं दूसरी धारा INDI गठबंधन की है जो अपने हितों और परिवारों के लिए काम करती है। हमारा दृष्टिकोण तुष्टिकरण का नहीं संतुष्टिकरण का है।

आपके सपने ही मोदी के संकल्प हैं- पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी कभी चैन से नहीं बैठता है, मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी दिन-रात आपके सपनों को जीता है। आपके सपने ही मोदी के संकल्प हैं। इसलिए मेरा पल-पल आपके नाम, मेरा पल-पल देश के नाम।

10 साल का काम सिर्फ ट्रेलर है- पीएम मोदी

Advertisement

पीएम ने कहा कि मोदी जो 10 साल में किया है, ये सिर्फ ट्रेलर है। अभी मुझे बहुत कुछ करना है। गोवा को, देश को बहुत आगे लेकर जाना है। मोदी की गारंटी आप नोट करके रख लीजिए। आने वाले समय में गरीबों के 3 करोड़ पक्के घर बनेंगे।

इसे भी पढ़ें : मुंबई उत्तर मध्य से पूनम महाजन की जगह उज्ज्वल निकम को टिकट

Advertisement

Published April 27th, 2024 at 20:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo