Advertisement

Updated May 10th, 2024 at 15:18 IST

BREAKING: हेमंत सोरेन को फिलहाल राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रिहाई पर सुनवाई से मना किया

सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की अंतरिम रिहाई पर सुनवाई से फिलहाल मना कर दिया है और कहा कि इस मामले को सोमवार को होने वाली जमानत याचिका के साथ उठाए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Jharkhand Former CM Hemant Soren
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन | Image:PTI
Advertisement

Hement Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली है। हेमंत सोरेन चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आना चाह रहे हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रिहाई पर सुनवाई से फिलहाल मना कर दिया है और कहा कि इस मामले को सोमवार को होने वाली जमानत याचिका के साथ उठाए।

सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की तरफ से दायर याचिका का भी निपटारा कर दिया, जिसमें उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला देने के लिए हाईकोर्ट को निर्देश देने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि याचिका निरर्थक हो गई है क्योंकि हाईकोर्ट ने 3 मई को सुनाया है और सोरेन ने पहले ही इसे शीर्ष अदालत में चुनौती दे दी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर इंडी गठबंधन की पहली प्रतिक्रिया, जानिए ममता बनर्जी ने क्या कहा?

कब गिरफ्तार हुए थे हेमंत सोरेन?

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। पार्टी के वफादार और राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को उनका उत्तराधिकारी नामित किया गया था। हेमंत सोरेन कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार हुए। वो फिलहाल रांची की बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद हैं।

Advertisement

Published May 10th, 2024 at 14:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo