अपडेटेड 20 May 2024 at 21:48 IST
IPL ब्रॉडकास्टर को चुभ गईं रोहित की बातें, आरोपों पर तोड़ी चुप्पी; कहा- हमारे पास...
IPL के बीच और T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार स्पोर्ट्स के बीच मसला खड़ा हो गया है। रोहित के आरोपों पर स्टार ने सफाई दी है।
- खेल समाचार
- 5 min read

IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मौजूदा IPL सीजन में सफर खत्म हो गया है, लेकिन अब वो एक नए मसले को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी से हटाए जाने और अब बिना इजाजत टीवी पर ऑडियो समेत वीडियो दिखाए जाने को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लाइमलाइट में हैं।
मुंबई इंडियंस IPL 2024 सीजन से बाहर हो गई है और अब रोहित (Rohit) साथी खिलाड़ियों के साथ आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका रवाना होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले रोहित ने IPL ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर उनकी निजता (Privacy) के हनन का आरोप लगाया है। रोहित ने इसको लेकर जो बातें कही हैं, वो शायद स्टार स्पोर्ट्स को चुभ गई हैं और अब चैनल ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।
रोहित के आरोपों पर IPL ब्रॉडकास्टर की सफाई
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के आरोपों पर IPL ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने सफाई दी है और इन्हें सिरे से नकारा है। स्टार स्पोर्ट्स ने सोमवार को रोहित शर्मा से जुड़ी किसी निजी बातचीत के ऑडियो को ऑन एयर करने से इनकार किया, जबकि भारतीय कप्तान ने चैनल पर रिकॉर्डिंग रोकने के आग्रह के बावजूद उनकी निजता के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
Advertisement
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित के आरोपों पर कहा-
वानखेड़े स्टेडियम में 16 मई को ट्रेनिंग सेशन के दौरान ली गई इस क्लिप में, जिसके लिए स्टार स्पोर्ट्स के पास आधिकारिक अनुमति थी, सीनियर खिलाड़ी को मैदान पर अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया। इस बातचीत की कोई ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रसारित नहीं की गई। क्लिप में सिर्फ रोहित को अपनी बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड न करने का अनुरोध करते हुए दिखाया गया था, जिसे स्टार स्पोर्ट्स के मैच से पहले की तैयारियों के सीधे प्रसारण में दिखाया गया और इसके अलावा इसकी कोई संपादकीय प्रासंगिकता नहीं थी।
रोहित का वीडियो हुआ था वायरल
Advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने मनमौजी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कई बार उनके स्टंप माइक पर रिकॉर्ड ऑडियो क्लिप वायरल हुए हैं, जिसने फैंस को जबरदस्त आनंद दिया है, लेकिन रोहित को ये अच्छा नहीं लगता। IPL के बीच रोहित (Rohit) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित चिल होकर अपने मस्ती वाले मूड में बात कर रहे थे। मामला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 17 मई, शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में हुए IPL मैच से एक दिन पहले 16 मई का है।
क्या कर रहे थे रोहित शर्मा?
रोहित इस मुकाबले की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अपने पूर्व टीम मेट धवल कुलकर्णी के साथ बात कर रहे थे। रोहित (Rohit) और कुलकर्णी बाउंड्री पर खड़े थे। कैमरे का फोकस उन्हीं पर रहता है, लेकिन जब रोहित को पता चलता है कि उनका ये वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है और ऑडियो भी ऑन एयर है तो वो नाराज हो जाते हैं। दरअसल उनका ये वीडियो टीवी पर दिखा दिया गया था। रोहित ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद IPL ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर गुस्सा निकाला। रोहित ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसे निजता (Privacy) का हनन बताया है। रोहित ने ये भी कहा कि उनके बार-बार मना करने के बाद ऐसा किया जा रहा है। रोहित ने अपने इस पोस्ट में लिखा-
क्रिकेटरों की जिंदगी इतनी दखलंदाजी वाली हो गई है कि कैमरे अब हमारे हर कदम और बातचीत को रिकॉर्ड कर रहे हैं जो हम अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ, ट्रेनिंग के दौरान या मैच के दिनों में अकेले में कर रहे हैं। स्टार स्पोर्ट्स से मेरी बातचीत को रिकॉर्ड न करने के लिए कहने के बावजूद, इसे ऑन एयर किया गया, जो गोपनीयता का उल्लंघन है। एक्सक्लूजिव कंटेंट हासिल करने और सिर्फ अपनी व्यूरशिप पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत एक दिन फैंस, क्रिकेटरों और क्रिकेट के बीच के विश्वास को तोड़ देगी। समझदार बनें।
बता दें कि हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रोहित और अपने सहायक कोच अभिषेक नायर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें रोहित को कथित तौर पर मुंबई इंडियंस में अपने भविष्य पर बात करते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो 11 मई को वायरल हो गया था, लेकिन मामले की गंभीरता को देख KKR ने बाद में इस वीडियो को हटा दिया था। इसके बाद रोहित का 16 मई को LSG के खिलाफ मुंबई के मैच से पहले धवल कुलकर्णी से बात का वीडियो वायरल हुआ। रोहित ने एक बार फिर कैमरों को अपनी तरफ देखकर ब्रॉडकास्टर से ऑडियो बंद करने का आग्रह किया। रोहित ने रविवार को चैनल पर निजी बातचीत का प्रसारण करने का आरोप लगाया, लेकिन स्टार स्पोर्ट्स ने आरोपों से इनकार किया है।
स्टार स्पोर्ट्स ने कहा कि वो खिलाड़ियों की निजता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। फैंस को जोड़ने, कड़ी प्रतिस्पर्धा और तैयारियों के लम्हों के दौरान खिलाड़ियों की निजता का सम्मान करना इस नीति के मूल में है, जिसके लिए ब्रॉडकास्टर प्रतिबद्ध है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 20 May 2024 at 19:35 IST