अपडेटेड 20 May 2024 at 22:10 IST
VIRAL VIDEO: नहीं मिली जगह तो बस में लगा दिया झूला, बेचारे कंडक्टर की हालत देखिए, टोका तो 4 गुलाटी
इंटरनेट पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें शख्स ने तो हद ही कर दी। युवकी की नौटंकी देख ड्राइवर ने तो बस चलाने से ही इंकार कर दिया।
- भारत
- 3 min read

Bus Viral Video: इन दिनों लोगों पर वायरल होने का खुमार इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि इसके लिए वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार बैठे हैं। कोई दिल्ली मेट्रो के अंदर नाच रहा है, तो कोई बुरी तरह से लड़ रहा है। वहीं कई लोग तो अश्लीलता करने तक पर उतारू हो चुके हैं। लोगों को पब्लिक प्लेस में किसी भी तरह के हरकतें करने से गुरेज नहीं है। इसी बीच इंटरनेट पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें शख्स ने तो हद ही कर दी। युवकी की नौटंकी देख ड्राइवर ने तो बस चलाने से ही इंकार कर दिया, जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।
आमतौर लोग बाग-बगीचों में ही झूले का मजा लेते नजर आते हैं। जहां झूला नहीं होता है वहां हेमक लेकर इसका पूरा आनंद लिया जा सकता है। हेमक इसी तरह की एक ट्रैवल वेडिंग होती है, जिसमें घुस कर कही भी चैन की नींद ली जा सकती है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स ने तो बस के अंदर ही अपना डेरा जमा लिया और झूला हेमक लगाकर लेट गया।
शख्स ने बस के अंदर जमाया डेरा
इन दिनों इंटरनेट पर हेमक लेकर बस में सफर करने वाले एक व्यक्ति का वीडियो छाया हुआ है। जिसे @joshyBeSloshy नाम की ट्विटर आईडी से शेयर किया गया है। क्लिप में देखा जा सकता है कि एक शख्स बस के अंदर आता है और सीट न मिलने पर बस के खंबों पर हेमक लगाकर लेट जाता है। वहीं जब लोग और कंडक्टर उसे रोकने की कोशिश करते हैं, तो वह उनसे ही भिड़ जाता है और चिल्ला-चिल्लाकर लड़ने लगता है।
लोगों के रोकने पर नौटंकीबाज शख्स ने मारी गुलाटी
क्लिप में शख्स को कहता हुआ सुना जा सकता है कि, 'मुझे कहीं बोर्ड नहीं दिख रहा है कि बस में झूला नहीं लगा सकते। इसलिए तुम लोग बकवास मत करो।' इसके बाद वह खुद को ढक लेता है, लेकिन लोग उसे फिर भी रोकते रहते है, तो वह झूले को तीन-चार बार घुमाकर खुद को उसमें लॉक कर लेता है। फिर वह कहता है- चुपचाप बस चलने दो, लेकिन ड्राइवर शख्स का ड्रामा देखकर बस चलाने से ही इनकार कर देता है। हालांकि ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Advertisement
दिल्ली मेट्रो के अंदर लड़की का अश्लील डांस वायरल
वहीं अगर बात करें भारत की, तो बीते कुछ दिनों से कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें कोई दिल्ली मेंट्रो के अंदर भिड़ता हुआ दिखाई दिया, तो कई अश्लीलता की हदें पार करता हुआ। हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़की क्रॉप-टॉप पहने दौड़-दौड़कर अश्लीलता भरा डांस करती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें… 'मुझे पंख देती रही और खुद उड़ गई...' मां के निधन पर टूट के बिखरीं मोनाली ठाकुर, लिखा भावुक नोट
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 20 May 2024 at 21:28 IST