अपडेटेड 20 May 2024 at 21:58 IST

IPL खेलकर घर लौटा ये स्टार क्रिकेटर, मां की आई याद तो कब्र पर पहुंचा; इमोशनल कर देंगी ये PHOTOS

IPL 2024 सीजन में सफर खत्म होने के बाद एक स्टार क्रिकेटर अपने घर पहुंच गया है, जहां उसे अपनी मां की इतनी याद आई कि वो कब्रिस्तान में पहुंच गया।

Follow : Google News Icon  
Rashid Khan returned home after playing IPL, remembered his mother and reached the graveyard
IPL खेलकर घर लौटा ये स्टार क्रिकेटर मां की कब्र पर पहुंचा | Image: IPL

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ की 4 टीमें तय हो गईं हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी और आखिरी टीम बनी है। जो टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं, उनके खिलाड़ी भी अपने-अपने घर पहुंच गए हैं, जिसमें एक ऐसा स्टार खिलाड़ी शामिल है, जिसे घर पहुंचकर अपनी मां की इतनी याद आई कि वो कब्रिस्तान पहुंच गया।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ये चार टीमें हैं, जो IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंची हैं। पिछले सीजन की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और उप विजेता गुजरात टाइटंस (GT) टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ी भी अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं। गुजरात के स्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) भी घर पहुंच गए हैं।

मां की कब्र पर पहुंचे राशिद खान 

एक खराब IPL सीजन के बाद अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान घर पहुंच गए हैं। राशिद खान को घर पहुंचने के बाद अपनी मां की इतनी याद आई कि वो मां की कब्र पर पहुंच गए। वो इस दौरान काफी भावुक नजर आए। 25 साल के राशिद ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो सबको इमोशनल कर देंगी।

Advertisement
अपनी मां की कब्र पर पहुंचे राशिद खान

राशिद ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन भी लिखा है 

मैं तुम्हें याद करता हूं मां। 

बता दें कि जून 2020 में राशिद खान ने अपनी मां को खो दिया था। लंबी बीमारी के बाद राशिद की मां का निधन हो गया था। 

Advertisement

IPL 2024 में राशिद का प्रदर्शन

बता दें कि गुजरात टाइटंस और राशिद खान दोनों इस सीजन बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए। गुजरात ने इस सीजन 14 में से सिर्फ 5 मैच जीते, हालांकि उसके 2 मैच बारिश से धुल गए। वहीं करामाती खान के नाम से मशहूर राशिद भी इस बार अपनी गेंदबाजी से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। राशिद ने 12 मैचों में 8.40 की इकोनॉमी से महज 10 विकेट लिए। IPL के बाद अब राशिद के सामने T20 वर्ल्ड कप है। जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में राशिद खान अफगानिस्तान की कमान संभालते नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें- IPL के बीच BCCI का बड़ा कदम, पूर्वोत्तर राज्यों को मिली बड़ी सौगात; जय शाह ने खुद…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 May 2024 at 20:45 IST