अपडेटेड 10 May 2024 at 15:49 IST
PM मोदी के पास 250 जोड़ी कपड़े हैं? प्रधानमंत्री ने 'दामाद' वाले उदाहरण से समझा दिया सबकुछ
पीएम मोदी ने 250 जोड़ी कपड़े वाली एक रोचक बात बताई। उन्होंने इस कहानी के माध्यम से बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस सरकार पर जोरदार प्रहार किया।
- भारत
- 3 min read
PM Modi Exclusive Interview With Arnab Goswami: लोकसभा चुनाव 2024 में अबतक तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है। कुछ दिनों में चौथे चरण का मतदान होगा। इससे पहले पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपब्लिक भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की। अर्नब गोस्वामी के साथ 100 मिनट की खास मुलाकात में पीएम मोदी ने हर मुद्दे पर डायरेक्ट बात की और हर सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।
इस बीच पीएम मोदी ने 250 जोड़ी कपड़े वाली एक रोचक बात बताई। उन्होंने इस कहानी के माध्यम से बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस सरकार पर जोरदार प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो राज्य के कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाए कि मेरे पास 250 जोड़ी कपड़े हैं।
पीएम मोदी ने लिया 'दामाद' का नाम
पीएम मोदी ने कहा, 'जिस दिन ये आरोप लगाए गए मैं उस दिन एक पब्लिक मीटिंग में था। मैंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि मेरे कांग्रेस के मित्रों ने मुझपर आरोप लगाया है कि मेरे पास 250 जोड़ी कपड़े हैं। मैं बता देना चाहता हूं कि इसमें या तो 2 गलत है या फिर 5।
Advertisement
पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि चलो मान लेते हैं कि मेरे पास 250 जोड़ी कपड़े हैं फिर भी क्या आप लोगों को ऐसा सीएम चाहिए जिसके दामाद के पास 250 एकड़ हड़पी हुई जमीन हो या फिर ऐसा कोई चाहिए जिसके 250 कराड़ रुपए विदेशी बैंकों में रखे हो। पीएम मोदी ने कहा कि फिर मीटिंग में मौजूद लोगों ने एक स्वर में कहा 250 जोड़ी कपड़े वाला सीएम ही ठीक है।
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपब्लिक से एक्सक्लूसिव बातचीत की। अर्नब गोस्वामी के साथ पीएम मोदी ने 100 मिनट तक बात की और हर मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिया। इस बीच जब अर्नब ने पूछा कि आप 2014 से सत्ता में हैं लेकिन 10 साल बाद भी भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म क्यों नहीं हुआ?
Advertisement
इनकम टैक्स, ED जैसी एजेंसियों का सरकार इस्तेमाल कर रही? विपक्ष के आरोपों पर PM मोदी का जवाब
इंटरव्यू में जब अर्नब ने पूछा कि आप (पीएम मोदी) 2014 से सत्ता में हैं लेकिन 10 साल बाद भी भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म क्यों नहीं हुआ? इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, '' पहले तो ये बात बता दूं कि केवल वे ही लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ सकते हैं जो बेदाग हैं। 2014 से पहले हमने कहा था कि हमारी सरकार आई तो भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार पर व्याख्यान देने वाले बेनकाब हो गए हैं। जब मैं सत्ता में आया तो मैंने जांच एजेंसियों को पूरी तरह खुली छूट दे दी। भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई प्रतिशोध से प्रेरित नहीं थी। मैंने एजेंसियों को स्पष्ट कर दिया है कि वे व्यक्ति या पार्टी की परवाह किए बिना कार्रवाई करें।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 09:37 IST