अपडेटेड 10 May 2024 at 12:22 IST

8 साल की बच्ची का किडनैप, दुष्‍कर्म फिर शरीर को दांत से नोंचा...दिल्‍ली में पकड़ा गया दरिंदा उमर

दिल्‍ली में 8 साल की मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया है। यहां के कोटला मुबारकपुर में एक शख्‍स ने मासूम को अगवा किया फिर उसके साथ कई बार दुष्‍कर्म किया।

Follow : Google News Icon  
Delhi Gangrape with Minor
दिल्ली में नाबालिग के साथ गैंगरेप | Image: Shutterstock

Delhi Crime: दिल्‍ली में 8 साल की मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया है। यहां के कोटला मुबारकपुर में एक शख्‍स ने मासूम को अगवा किया फिर उसके साथ कई बार दुष्‍कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने बच्ची के शरीर को दांतों से काटा। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान 28 साल के मोहम्मद उमर के तौर पर हुई है। उमर मेहरौली का रहने वाला है।

डीसीपी (साउथ), अंकित चौहान ने कहा, 6 मई को दोपहर तीन बजे पीसीआर पर किडनैपिंग की जानकारी मिली थी। सूचना मिली थी कि 8 साल की एक मासूम लड़की को कोटला मुबारकपुर थानाक्षेत्र से अगवा किया गया है। इसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। और वहीं के झोपड़ी से बच्ची को रेस्‍क्‍यू कराया। बच्ची को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

नेपाल की रहने वाली है मासूम बच्ची

पुलिस ने बताया कि पीड़िता नेपाल की रहने वाली बच्ची। वो सिर्फ अपनी मां को पहचानती है। पुलिस के मुताबिक बाबू पार्क, उदय चंद मार्ग, कोटा मुबारकपुर, गुरुद्वारा रोड, साउथ एक्सटेंशन-1, पिलांजी गांव और कुछ अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में यह सामने आया कि आरोपी साउथ एक्सेंशन-1 बस स्टॉप से आ रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए डीटीसी बसों के और भी कैमरों की जांच की। इसके बाद अगवा की गई लड़की के बारे में विस्तृत जानकारी पुलिस के नेटवर्किंग सिस्टम ZIPNET पर लोड की गई।

Advertisement

पुलिस ने मंगलवार को अंधेरिया मोड़ के झुग्गी इलाकों से उमर को गिरफ्तार किया और फिर लड़की को भी रेस्क्यू कर लिया गया था। पूछताछ के दौरान उमर ने बताया कि वो कांच के छोटे-छोटे खिलौने बनाता है और कांच चुनने के लिए वो कोटला आया था। यहां उसने लड़की को खेलते देखा और फिर उसे किडनैप कर लिया। लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और उसे चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया है।पुलिस को संदेह, आरोपी ने और भी बच्चियों के साथ ऐसा किया है।

धर्म बदलकर अर्जुन से उमर बना आरोपी

Advertisement

पुलिस के मुताबिक आरोपी साइको किस्म का है और अकेले रहता है। आरोपी ने हिंदू से मुस्लिम धर्म अपनाया था इसलिए इसका नाम अर्जुन के बाद उमर हो गया। 

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद में एनकाउंटर, मारा गया वांटेड बदमाश; टाटा स्‍टील के बिजनेस हेड की ली थी जान

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 May 2024 at 11:44 IST