Advertisement

Updated May 10th, 2024 at 15:10 IST

ईशान, अय्यर को केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखने का फैसला अगरकर का : जय शाह

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर रखने का फैसला मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर का था । बीसीसीआई से निर्देश मिलने के बावजूद घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेलने पर ईशान और अय्यर को अनुबंध से बाहर रखा गया।

Jay Shah reveals Ishan and Shreyas' future with Team India
Jay Shah reveals Ishan and Shreyas' future with Team India | Image:PTI/BCCI
Advertisement

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर रखने का फैसला मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर का था । बीसीसीआई से निर्देश मिलने के बावजूद घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेलने पर ईशान और अय्यर को अनुबंध से बाहर रखा गया । ईशान पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद लंबे ब्रेक पर चले गए और आईपीएल में ही लौटे । वहीं अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में सेमीफाइनल और फाइनल समेत मुंबई के लिये कुछ मैच खेले ।

मुंबई टीम जब रणजी खेल रही थी तब अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के मुंबई शिविर में भाग ले रहे थे । शाह ने बीसीसीआई कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ आप संविधान देख सकते हैं । मैं चयन समिति की बैठक बस बुलाता हूं ।’’

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘‘वह फैसला अजित अगरकर का था । जब इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला तो उन्हें बाहर रखने का फैसला अगरकर का ही था । मेरा काम बस उस पर अमल करने का है । हमें संजू सैमसन जैसा अच्छा खिलाड़ी मिल गया । कोई भी अपरिहार्य नहीं है ।’’

शाह ने कहा कि उन्होंने बाद में दोनों खिलाड़ियों से बात भी की । उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उनसे बात की । मीडिया में रिपोर्ट भी आई थी । हार्दिक पंड्या ने भी कहा था कि अगर बीसीसीआई सफेद गेंद के क्रिकेट के लिये उन्हें चुनता है तो वह विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिये तैयार है । हर खिलाड़ी को खेलना होगा , भले ही वह नहीं चाहता हो ।’’

Advertisement

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के बाद उन्होंने ईशान से क्या बातचीत की, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उसे कोई सलाह नहीं दी । यह दोस्ताना बातचीत थी कि उसे अच्छा खेलना चाहिये । मैं सभी खिलाड़ियों से ऐसे ही बात करता हूं ।’’

Advertisement

Published May 10th, 2024 at 15:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo