Advertisement

Updated May 10th, 2024 at 16:44 IST

'मुस्लिम आरक्षण' पर खड़गे की चिट्ठी को लेकर PM मोदी का जवाब-ट्रैक रिकॉर्ड और मेनिफेस्टो से सब साफ है

विशेष बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम आरक्षण पर भी बात रखी। उन्होंने धर्म, जाति के आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव को गलत बताया।

Reported by: Kiran Rai
17,000 Crore Looted Money Returned to Victims of Corruption: PM Modi
17,000 Crore Looted Money Returned to Victims of Corruption: PM Modi | Image:Republic Digital
Advertisement

PM Modi on Muslim Reservation: एक्सक्लूसिव बातचीत में पीएम ने धर्म जाति के आधार पर भेदभाव को गलत बताया।  सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास नारा जोड़ा। सवाल- "जब इंडी गठबंधन पूर्ण मुस्लिम आरक्षण की बात करता है, तो क्या उन्हें परवाह नहीं होती?" तो पीएम बोले- "'कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, मेनिफेस्टो और उनके पब्लिक स्पीच को मिलाकर देखेंगे तो चित्र क्लियर होता है।'

इस सवाल पर कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम को चिट्ठी लिख कर कहा कि आप मेनिफेस्टो को ठीक तरह से पेश नहीं कर रहे हैं तो पीएम ने कहा- भारत को आगे बढ़ाना है तो मैं जिस मंत्र को लेकर चलता हूं उसका महत्व बहुत है...सबका साथ सबका विकास, 2014 में इसमें जोड़ा सबका विश्वास…अब टारगेट बहुत बड़ा हो गया है तो सबका प्रयास की बात कर रहा हूं।

Advertisement

प्रादेशिक आधार पर भेदभाव को कैसे किया दूर?

पीएम आगे बोले-  धर्म, लिंग, जाति के आधार पर किसी भी तरह का भेदभाव गलत है। हमारे यहां तो प्रादेशिक आधार पर भी भेदभाव होता है, कुछ इलाकों को निकम्मा कहा गया। मैंने ऐसे जिलों को हाथ में लिया, अफसर लगाए। देखा प्रयास किया और कई जिले करीब 100 जिले बराबरी में आ गए...कई ऐसे ब्लॉक्स के बारे में जाना जहां दवाई की दुकान नहीं थी ये छोटी चीज करते करते  आगे आया। 

धर्म के आधार पर आरक्षण सही नहीं- पीएम

प्रधानमंत्री ने आगे कहा-- "..वोट की राजनीति करते करते,,,मुसलमानों को आरक्षण को देना है ये गलत है। मैं मनमोहन सिंह जी की मीटिंग में था जिसमें उन्होंने माइनोरिटी की बात की थी।  मैं वहां था...अब बदल रहे हैं। उनका ट्रैक रिकॉर्ड, मेनिफेस्टो और पब्लिक स्पीच को मिला कर देखें तो चित्र साफ दिखेगी।  कर्नाटक में, कांग्रेस ने मुस्लिम आरक्षण के लिए ओबीसी के आरक्षण पर डाका डाल दिया। आंध्र में भी कोशिश की लेकिन नहीं कर पाए।  संविधान सभा ने विरोध किया था धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता है। कई वर्षों तक नहीं किया।

क्षेत्रीय पार्टियों पर हमले की राजनीति कर रही कांग्रेस- पीएम

पीएम ने शरद पवार के बयान को आधार बना कर बड़ी बात कही। बोले- अब उन्हें (Congress) राजनीतिक अस्तित्व बचाने की फिक्र है…क्योंकि सबसे ज्यादा एससी, एसटी, ओबीसी एमएलए- MP किसके बीजेपी के गरीब कल्याण योजना हमने शुरू की तो उनकी जमीन खिसकने लगी। तो उनका हमला प्रादेशिक पार्टियों को मजबूत नहीं करना चाहती। इस जीत में कांग्रेस सीटें जीतने के लिए नहीं लड़ रही है। बारामती में चुनाव के बाद शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस के साथ क्षेत्रीय पार्टियों को मर्ज कर देना चाहिए…इसका मतलब जो खेल चल रहा है वो विपक्ष की स्पेस पर कब्जा करना चाहती है। धर्म के नाम पर आरक्षण सबसे खतरनाक है…मैं बोलूं तो बोलेंगे क्यों मोदी हिंदू मुस्लिम ले आया तो मैंने ऐसा नहीं किया….मैं सामाजिक तानेबाने को नहीं तोड़ सकता हूं।  खा लिया। कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई में मुस्लिम कोटा का उपयोग कर रही है"।

ये भी पढे़ं-'इजरायल को भारत ने भेजा था संदेश- रमजान में लड़ाई ठीक नहीं', हमास हमले पर PM मोदी का खुलासा

Advertisement

 

Advertisement

Published May 10th, 2024 at 09:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo