Advertisement

Updated March 29th, 2024 at 15:14 IST

भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने की टीएमसी नेता के खिलाफ शिकायत

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने अपनी निजता के कथित उल्लंघन के लिए टीएमसी उम्मीदवार की शिकायत की।

Reported by: Digital Desk
BJP
BJP | Image:PTI
Advertisement

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार रेखा पात्रा ने अपनी निजता के कथित उल्लंघन के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार देबांगशु भट्टाचार्य के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में एक शिकायत दी है।

पात्रा ने संदेशखालि में महिलाओं की दुर्दशा को उजागर किया था। उन्होंने एक पत्र राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भी लिखा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि तामलुक लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार एवं पार्टी के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ प्रमुख भट्टाचार्य ने उनकी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खाते का विवरण सार्वजनिक किया।

Advertisement

पात्रा के वकील ने पत्र में कहा, "हाल ही में, देबांग्शु भट्टाचार्य के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से, तामलुक के टीएमसी उम्मीदवार ने मेरी मुवक्किल के निजी विवरण, जैसे फोन नंबर, बैंक खाता विवरण, स्वास्थ्य साथी योजना विवरण, साथ ही दुआरे सरकार योजना विवरण साझा की, जो मेरी मुवक्किल की निजता के अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन है।’’

भाजपा उम्मीदवार पात्रा ने अपने वकील के माध्यम से आयोग से आग्रह किया कि वह "उनके निजता के अधिकार का उल्लंघन करने और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संरक्षण (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने" के लिए टीएमसी नेता के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे।

Advertisement

Published March 29th, 2024 at 15:14 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo