Advertisement

Updated November 6th, 2018 at 00:32 IST

बीजेपी ने जारी की मध्यप्रदेश में 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 5 और विधायकों के काटे टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश चुनाव में अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. 17 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 5 विधायकों के नाम काट दिये गए हैं

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे वक्त कम होता जा रहा है. चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश चुनाव में अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. 17 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 5 विधायकों के नाम काट दिये गए हैं. लिस्ट में दो महिला उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारने की घोषणा की गई है. सूची में एक सांसद, एक मंत्री के साथ 8 विधायकों के नाम शामिल हैं. जबकि 5 वर्तमान विधायकों को लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी इस घोषणा के बाद 194 सीटों को मैदान में उतार दिया है. 15 सालों से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के लिए इस बार मध्यप्रदेश का किला फतेह कर पाना आसान नहीं है. हालांकि टिकट बंटवारे में बीजेपी ने 5 विधायकों का नाम काटकर दोबारा कड़ा रवैया अपनाया है. बीजेपी ने एक बार फिर ये साफ कर दिया है कि वो चुनाव के मद्देनज़र कोई भी कोताही बरतने को तैयार नहीं है. बीजेपी मध्यप्रदेश का सिंहासन किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहती है, इसके लिए वो कई दांवपेंच अपना रही है. 

सोमवार को जारी हुई दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और मुरैना से सांसद अनूप मिश्रा को ग्वालियर जिले की भितरवार सीट से चुनावी रणभूमि में उतारा है. बता दें, अनूप मिश्रा साल 2013 में भी इसी सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशी ने उन्हें मात दे दी थी.

लिस्ट में ये नाम हैं शामिल

  • शरद जैन- जबलपुर उत्तर सीट से उम्मीदवार (मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री)
  • पुष्पेन्द्र पाठक- बिजावर सीट से उम्मीदवार
  • रामलाल रौतेल- अनूपपुर सीट से उम्मीदवार
  • रामप्यारे कुलस्ते- निवास सीट से उम्मीदवार
  • नारायण पवार- ब्यावरा सीट से उम्मीदवार
  • निर्मला भूरिया- पेटलावद सीट से उम्मीदवार
  • मोहन यादव- उज्जैन दक्षिण सीट से उम्मीदवार
  • इन्द्रसिंह परमार- शुजालपुर सीट से उम्मीदवार

हालांकि इसमें गौर करने वाली बात ये है कि इन्द्रसिंह परमार का विधानसभा क्षेत्र बदला गया है. वो कालापीपल से वर्तमान में विधायक हैं, जबकि शुजालपुर से उन्हें टिकट दिया गया है

पार्टी ने इस सूची में इन पांच विधायकों के टिकट काटे

  1. पंडित सिंह धुर्वे- बिछिया सीट से विधायक
  2. चन्द्रशेखर देशमुख- मुल्ताई सीट से विधायक
  3. वीर सिंह पंवार- कुरवाई सीट से विधायक
  4. जसवंत सिंह हाड़ा- शुजालपुर सीट से विधायक
  5. मुकेश पाण्ड्या- बड़नगर सीट से विधायक

इन प्रत्याशियों पर बीजेपी ने खेला दांव

  • वीरेन्द्र रघुवंशी- कोलारस सीट से उम्मीदवार
  • धर्मेन्द्र लोधी- जबेरा सीट से उम्मीदवार
  • हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू- जबलपुर पश्चिम सीट से उम्मीदवार
  • शिवराज शाह-  बिछिया सीट से उम्मीदवार
  • राजा पंवार- मुल्ताई सीट से उम्मीदवार
  • लीना संजय जैन- बासौदा सीट से उम्मीदवार
  • हरि साप्रे- कुरवाई सीट से उम्मीदवार
  • जीतेन्द्र पण्ड्या- बड़नगर सीट से उम्मीदवार

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी ने मध्य प्रदेश की पहली लिस्ट में 230 सीटों में से 177 सीटों पर बीजेपी की सूची जारी करते हुए वर्तमान के 35 विधायकों के टिकट काट दिए थे.

Advertisement

Published November 6th, 2018 at 00:32 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo