Advertisement

Updated April 22nd, 2024 at 14:26 IST

मालदीव में भारत विरोधी मुइज्जू को मिली प्रचंड जीत, मालदीव रिश्तों पर फिर बढ़ेगा 'ग्रहण'!

मालदीव की संसद में भारत विरोधी राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी PNC को प्रचंड जीत हासिल हुई है। देखना ये है कि भारत-मालदीव के रिश्ते पर इसका क्या असर होने वाला है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari
Maldives President Mohammed Muizzu Mayor Election
मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी की प्रचंड जीत | Image:AP
Advertisement

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) ने मालदीव की संसद में बहुमत हासिल कर लिया है। मालदीव के सन ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, मुइज्जू की पार्टी ने रविवार को हुए संसदीय चुनावों में 60 सीटें जीतीं। जिस तरह से चीन से करीबी बढ़ने के बाद मुइज्जू के भारत को लेकर जो तीखे तेवर रहे हैं, उसके बरकरार रहने की संभावना जताई जा रही है। 

मालदीव की सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों ने 90 सीटों पर चुनाव लड़ा। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के 89 उम्मीदवार भी शामिल थे। इसके अलावा डेमोक्रेट के 39 उम्मीदवार; जम्हूरी पार्टी (जेपी) से 10 उम्मीदवार; मालदीव डेवलपमेंट एलायंस (एमडीए) के चार उम्मीदवार; अधलथ पार्टी (एपी) से चार; मालदीव नेशनल पार्टी (एमएनपी) से दो; और 130 स्वतंत्र उम्मीदवार मैदान में थे।

Advertisement

15 सीट पर ही सिमटकर रह गए इब्राहिम सोलेह

न्यूज वेबसाइट ‘मिहारू’ के अनुसार, भारत समर्थक नेता माने जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम सोलेह की अगुवाई वाली मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने पिछली संसद में 65 सीट जीती थीं लेकिन इस बार उसे केवल 15 सीट ही मिली हैं। चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू (45) ने कहा है कि वह अपने देश में भारत का प्रभाव कम करना चाहते हैं। स्थानीय मीडिया ने रविवार को हुए चुनाव में पीएनसी की बड़ी जीत को प्रचंड बहुमत बताया। 

Advertisement

2019 में MDP को 64 सीटों पर मिली थी प्रचंड जीत

साल 2019 के चुनाव में तत्कालीन सत्तारूढ़ पार्टी एमडीपी ने 64 सीट के साथ संसद में प्रचंड बहुमत हासिल किया था जबकि तत्कालीन विपक्षी दल पीपीएम-पीएनसी गठबंधन ने महज आठ सीट जीती थीं। हिंद महासागर में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जगह पर स्थित मालदीव में संसदीय चुनावों के लिए आधिकारिक नतीजे इस सप्ताह तक आने की उम्मीद है। देश के संसदीय चुनाव के लिए 368 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इनमें मुइज्जू की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी), मुख्य विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) और 130 निर्दलीय शामिल हैं। करीब 40 उम्मीदवार महिलाएं थीं।

Advertisement

अभी के नतीजों से पता चलता है कि केवल तीन महिलाओं ने जीत दर्ज की है। विपक्षी एमडीपी के अध्यक्ष फैयाज इस्लाइल ने संसदीय चुनावों में रविवार को मिली सफलता के लिए पीएनसी को बधाई दी है। मालदीव के बाहर जिन देशों में मतदान के लिए मतपेटियां रखी गई थीं, उनमें भारत में तिरुवनंतपुरम, श्रीलंका में कोलंबो और मलेशिया में कुआलालंपुर शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: कुवैत में पहली बार रेडियो पर शुरू हुआ हिंदी में प्रसारण, भारतीय एबेंसी ने की तारीफ

Advertisement

Published April 22nd, 2024 at 11:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo