Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 16:42 IST

'बाबा विश्वनाथ बुलाएंगे तो आना ही होगा...', जाना था कोलकाता पहुंच गए बनारस, KKR टीम भक्ति में लीन

लखनऊ को हराने के बाद से कोलकाता की टीम को अपने होम टाउन यानी कोलकाता जाना था पर शायद बाबा विश्वनाथ का कुछ और ही इरादा था।

Reported by: Shubhamvada Pandey
KKR Team in Banaras
KKR Team in Banaras | Image:X/ KKR
Advertisement

IPL 2024: रविवार, 5 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से बड़ी हार दी। इस जीत के बाद से कोलकाता नाइट राइडर्स का आआपीएल प्लेऑफ में जाने का रास्ता एकदम साफ हो गया। लखनऊ को हराने के बाद से कोलकाता की टीम को अपने होम टाउन यानी कोलकाता जाना था पर शायद बाबा विश्वनाथ का कुछ और ही इरादा था।

टीम को 7 बजकर 25 मिनट पर कोलकाता पहुंचना था, लेकिन लखनऊ से कोलकाता की यह फ्लाइट खराब खराब मौसम के चलते लैंड ही नहीं कर पाई। विमान का कोलकाता में उतरना असंभव था, ऐसे में चार्टर्ड उड़ान को पहले गुवाहाटी की ओर रवाना किया गया और फिर वाराणसी मोड़ा गया, जिसके चलते पूरी टीम को एक रात वाराणस में गुजारनी पड़ी।

Advertisement

जाना था कोलकाता पहुंच गए बनारस 

ये घटना केकेआर की टीम के लिए एक सुखद हादसा साबित हुई। बनारस पहुचने के बाद पूरी कोलकाता टीम ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। पवित्र गंगा नदी में नाव की सवारी की। बाबा विश्वनाथ के दर्शन करके पूरी टीम काफी खुश नजर आई। कोलकाता की टीम इस वक्त पॉइंट टेबल पर 16 अंको के साथ पहले स्थान पर है।

Advertisement

खराब मौसम के कारण कोलकाता में लैंडिंग न हो पाने की वजह से उड़ान को वाराणसी के लिए देर रात एक बजे के बाद डायवर्ट कर दिया गया। इस बाबत टीम के आधिकारिक एक्स हैंडल से बताया गया कि लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाराणसी टीम सुबह 3:00 बजे पहुंची है। केकेआर टीम यहां रात भर ठहरने के लिए वाराणसी के ताज होटल में चेक इन करने पहुंची। एक्स हैंडल पर ही जानकारी दी गई कि मंगलवार दोपहर मौसम ठीक होने के बाद कोलकाता के लिए पूरी टीम रवाना होगी। वहीं पूरी टीम सुबहे बनारस का नजारा लेने सुबह गंगा घाट पर पहुंची और टीम के नौकायन करने की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें- LSG vs SRH: प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिये लखनऊ को हराने उतरेगी सनराइजर्स - Republic Bharat

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 16:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

23 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo