Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 17:10 IST

'मुस्लिम आरक्षण' पर बयान से मचा हंगााम तो लालू ने दी सफाई; बोले- आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं होता

लालू यादव ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने सफाई दी है। लालू ने कहा कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन होता है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
rjd chief lalu yadav
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव | Image:X
Advertisement

Lalu Yadav: राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया और INDI गठबंधन के प्रमुख चेहरों में शुमार लालू प्रसाद यादव ने जब 'मुस्लिम आरक्षण' के हक में बात की है तो सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने लालू यादव के बयान को तुरंत पकड़ लिया है। लोकसभा चुनावों के बीच जब मामला तूल पकड़ गया है तो लालू यादव अपने बयान पर सफाई देने के लिए उतर गए हैं। लालू ने एक तरीके से बयान पर यू-टर्न लेते हुए कहा है कि आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं होता है।

लालू यादव ने अपने बयान पर सियासी हंगामे के बीच एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने एक तरीके से सफाई दी है। लालू यादव ने कहा कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन होता है। मंडल कमीशन हमने लागू करवाया है। मंडल कमीशन में 3500 से अधिक पिछड़ी जातियों को आरक्षण मिलता है, जिसमें अन्य धर्मों की भी सैकड़ों जातियों को आरक्षण मिलता है।

Advertisement

लालू यादव ने बीजेपी पर मढ़ा दोष

लालू ने बीजेपी नेताओं की आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि ये हमसे बड़े और असली 𝐎𝐁𝐂 नहीं ना है? हमसे ज्यादा गरीबों, पिछड़ों और दलितों की इनको समझ नहीं है। ये लोग बस एक-दूसरे को लड़ाते हैं। राजद प्रमुख का कहना है कि 'बाबा साहेब के संविधान और जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की तरफ से दिए गए आरक्षण को खत्म करने की संघियों और भाजपाइयों की पुरानी ख्वाहिश और साजिश रही है। ये लोग संविधान को मानते ही नहीं, अगर संविधान को मानते तो नफरत फैलाने वाली विभाजनकारी भाषा का प्रयोग नहीं करते।'

Advertisement

लालू ने किया था मुस्लिम आरक्षण का समर्थन

इसके पहले राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को खुलकर 'मुस्लिम आरक्षण' के समर्थन में बात की। जब लालू से पूछा गया कि बीजेपी आरोप लगा रही है अगर कांग्रेस, राजद और अन्य सहयोगी सत्ता में आए तो ओबीसी के आरक्षण में कटौती कर इसे मुसलमानों को दे दिया जाएगा। इसके जवाब में राजद प्रमुख ने कहा कि आरक्षण तो मुसलमानों को मिलना चाहिए पूरा। लालू ने इस दौरान बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी संविधान और लोकतंत्र को खत्म करके आरक्षण खत्म करना चाहती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंडिया’ गठबंधन संविधान बदलकर मुसलमानों को दे देगा आरक्षण- भाजपा

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 17:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo