अपडेटेड 19 May 2024 at 17:25 IST
'लालू भाई, तेल पिलावन लठिया घुमावन का जमाना गया...', बिहार में शाह का तंज- 'कांग्रेस की गोद में...'
Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण में अमित शाह ने लालू यादव पर तंज कसा है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण में अमित शाह ने लालू यादव पर तंज कसा है। अमित शाह ने कहा है कि लालू भाई तेल पिलावन, लठिया घूमावन का जमाना गया। लालटेन से देश आगे नहीं बढ़ता है। वो वोटबैंक के डर से प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए।
'कांग्रेस की गोद में...'
अमित शाह ने कहा कि लालू यादव कहते हैं सब मुस्लमानों को शतप्रतिशत आरक्षण देना चाहिए। लालू जी किसका काटकर दोगे? दलितों का, आदिवासियों क या फिर पिछड़ा समाज का काटोगे, इसकी स्पष्टता करिये आप। लालू प्रसाद यादव वोट बैंक के लिए और अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पिछड़ा विरोधी कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं। कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ा विरोधी राजनीति की है।
उन्होंने आगे कहा- '14 करोड़ गरीबों के घर में नल से जल भेजने का काम पीएम मोदी ने किया। बिहार के हर गरीब को पांच लाख तक का दवाइयों का पूरा खर्चा पीएम मोदी ने किया। 4 करोड़ गरीबों को घर दिया। तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो और तीन करोड़ गरीबों को घर मिलने वाला है। पीओके हमारा है या नहीं है ? अरे जोर से बोलो है या नहीं। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है, पीओके की बात मत करो। फारूक अब्दुल्ला कहते हैं, जो लालू जी के साथी हैं, वो कहते हैं, पाकिस्तान के पास एटम बम है, आप पीओके पर बात मत करो।'
'पीओके भारत का है, हम उसको लेकर रहेंगे'
गृह मंत्री ने कहा- 'आज मैं कहकर जाता हूं, हम बीजेपी के कार्यकर्ता एटम बम से नहीं डरते हैं। मोदी की गारंटी है, पीओके भारत का है, रहेगा हम उसको लेकर रहेंगे। खड़गे जी कहते हैं राजस्थान और बिहार वालों को कश्मीर से क्या लेना। खड़गे साहब 80 के हो गए, आप देश को जानते नहीं हो। बेतिया का बच्चा बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान दे सकता है।'
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 19 May 2024 at 17:25 IST