Advertisement

Updated April 10th, 2024 at 18:18 IST

पेरिस ओलंपिक: नीरज चोपड़ा से फिर गोल्ड की उम्मीद, इस बार जीते तो होगी डॉलरों की बारिश

आगामी पेरिस ओलंपिक को लेकर भारतीय एथलीटों की तैयारियां तेज हैं। देशवासियों की सबसे ज्यादा उम्मीद नीरज चोपड़ा से है, जो अपना गोल्ड रिटेन करना चाहेंगे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: DINESH BEDI
Indian Javelin thrower Neeraj Chopra
Indian Javelin thrower Neeraj Chopra | Image:AP
Advertisement

Paris Olympic 2024: खेलों के लिहाज से ये साल बहुत बड़ा है। क्रिकेट के तो बड़े इवेंट हो ही रहे हैं, लेकिन इस साल खेलों का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होने वाला है। दरअसल इस साल जुलाई में ओलंपिक गेम्स का आयोजन होगा। फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाले इन खेलों के लिए सभी खिलाड़ियों की तैयारी जोरों पर है। 

भारतीय एथलीट भी जी जान से ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं। बैडमिंटन से लेकर हॉकी तक, सभी खेलों पर फोकस है, लेकिन देशवासियों को सबसे ज्यादा उम्मीद गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से है। भारत के लोग एक बार फिर नीरज से ओलंपिक में गोल्ड लाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं और अगर नीरज एक बार फिर ऐसा करते हैं तो उन पर डॉलरों की बारिश होगी। 

Advertisement

वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन की प्राइज मनी की घोषणा

दरअसल एथलेटिक्स की इंटरनेशनल गवर्निंग बॉडी वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन (AFI) ने पेरिस ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड के 48 इवेंट्स के गोल्ड मेडलिस्ट्स को 50,000 डॉलर यानि 41.60 लाख रुपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। फेडरेशन ने बुधवार को इसका ऐलान किया और ये पहली बार है, जब AFI की ओर से ऐसी कोई घोषणा की गई है। इस ऐतिहासिक फैसले के साथ वर्ल्ड एथलेटिक्स ओलंपिक खेलों में प्राइज मनी देने वाला पहला इंटरनेशनल फेडरेशन बन जाएगा।

Advertisement

वर्ल्ड एथलेटिक्स के इस कदम से 2028 में लॉस एंजिलिस (LA) में होने वाले ओलंपिक खेलों में तीनों पदक विजेताओं को पुरस्कार देने का मार्ग प्रशस्त होगा। 

Advertisement

नीरज चोपड़ा से बहुत उम्मीदें

भारत को पेरिस ओलंपिक में स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। नीरज ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए एथलेटिक्स का पहला गोल्ड मेडल जीता था। वो इसके साथ ही व्यक्तिगत स्पर्धा में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद गोल्ड मेडल जीतने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी बने थे।

Advertisement

वर्ल्ड एथलेटिक्स का बयान

विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने कहा कि ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट के लिए पुरस्कार राशि की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय निकाय और समग्र रूप से एथलेटिक्स के खेल के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के राजस्व आवंटन से कुल 2.4 मिलियन डॉलर (लगभग 18.63 अरब रुपए) को पुरस्कार के लिए दिया गया है, जो हर चार साल में वर्ल्ड एथलेटिक्स को मिलता है। इसका इस्तेमाल 48 एथलेटिक्स खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीटों को 50,000 डॉलर की राशि से पुरस्कृत करने के लिए किया जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- वाह बाबर वाह... मैच फिक्सर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम में दी जगह, फैंस बोले- ‘अब वर्ल्ड कप…’

Advertisement

Published April 10th, 2024 at 18:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo