Advertisement

Updated March 29th, 2024 at 15:08 IST

IPL में फिर आमने-सामने होंगे कोहली-गंभीर, 'Flying Kiss' देने वाले इस गेंदबाज पर रहेगी सबकी नजर

RCB vs KKR: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि आईपीएल में एक बार फिर भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे विराट कोहली और गौतम गंभीर आमने-सामने होंगे।

Reported by: Ritesh Kumar
Virat Kohli and Gautam Gambhir faceoff again
आईपीएल 2024 में फिर कोहली-गंभीर की टक्कर | Image:iplt20.com/x
Advertisement

RCB vs KKR IPL 2024: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि आईपीएल (IPL) में एक बार फिर भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आमने-सामने होंगे। IPL 2024 के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में करोड़ों भारतीय फैंस की नजर विराट कोहली और गौतम गंभीर पर रहेगी।

आईपीएल 2023 का वो मैच भूले तो नहीं, जब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच जोरदार बहस हुई थी। हालांकि, अब गंभीर LSG नहीं बल्कि KKR के कोच हैं। जब भी उनके सामने किंग कोहली होते हैं तो उनके चेहरे का हाव-भाव अलग ही होता है।

Advertisement

कोहली-गंभीर फिर होंगे आमने-सामने

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और गौतम गंभीर ने मिलकर कई मैच विनिंग साझेदारी की जिसमें वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मैच शामिल है। लेकिन आईपीएल 2013 में पहली बार दोनों मैदान पर एक दूसरे से भिड़े थे। उसके बाद जब भी आईपीएल में दोनों आमने-सामने होते हैं तो मैच का रोमांच कुछ अलग ही होता है। पिछले आईपीएल की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हुए मैच में विराट कोहली और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच मैदान पर जुबानी जंग हुई थी।

Advertisement

मैच के बाद जब दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब गौतम गंभीर ने विराट कोहली से कुछ कहा जिसके बाद मामला और बढ़ गया था। उस मुकाबले में RCB को जीत मिली थी।

KKR के हर्षित राणा पर रहेगी नजर

अब गौतम गंभीर के पास आईपीएल 2024 में नवीन उल हक तो नहीं हैं, लेकिन KKR की टीम में एक ऐसा तेज गेंदबाज है जो विराट कोहली को तेवर दिखा सकता है। SRH के खिलाफ मैच में हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस दिया था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गरमाया था। पूरे मैच के दौरान हर्षित राणा आक्रमक मोड में दिखे थे और बल्लेबाजों को आंख दिखाने से पीछे नहीं हट रहे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि युवा तेज गेंदबाज विराट कोहली के सामने तेवर दिखा पाते हैं या नहीं।

RCB बनाम KKR की संभावित प्लेइंग XI

RCB की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल (इम्पैक्ट प्लेयर- महिपाल लोमरोर)

Advertisement

KKR की संभावित प्लेइंग XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा/चेतन सकारिया (इम्पैक्ट प्लेयर- रमनदीप सिंह)

इसे भी पढ़ें: हार पचा नहीं पा रहे हार्दिक पांड्या, मैच के बाद इस महान खिलाड़ी को दिया धक्का? जानें वीडियो का सच

Advertisement

Published March 29th, 2024 at 15:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo