Advertisement

Updated April 20th, 2024 at 20:28 IST

ट्रेविस हेड ने DC के बॉलरों का निकाला कचूमड़, 6 ओवर में टीम का स्कोर 125 के पार, IPL का नया रिकॉर्ड

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़े जा रही है। हैदराबाद की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad | Image:IPLt20.com/ BCCI
Advertisement

IPL 2024: आईपीएल 2024 में 35वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए जा रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 में सबसे कम गेंदों में यानी 16 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। हैदराबाद ने आज 6 ओवर में बिना नुकसान के 125 रन बना डाले हैं, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। ट्रेविस हेड 84 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि, हेनरिक क्लासेन 15 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisement

ट्रेविस हेड अपने शतक से चूक गए। लेकिन हेड ने 32 गेंदों पर 89 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने ट्रेविस हेड को आउट किया। आईपीएल इतिहास में आज तक पावर प्ले के दौरान कभी भी 125 रनों से ज्यादा का स्कोर किसी भी टीम ने अपने नाम नही किया था। 

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया 

सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में यानी कि 6 ओवर में 125 रन बना डाले। यह टी20 क्रिकेट में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है। दुनिया की किसी भी टीम ने पावरप्ले में इतना बड़ा स्कोर आज तक नहीं बनाया है। इस दौरान पावरप्ले में ट्रेविस हेड ने 84 रन और अभिषेक शर्मा ने 40 रन बनाए।

Advertisement

सनराइजर्स का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन

आईपीएल के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। इस सीजन उन्होंने पहले ही दो मैचों 250+ का स्कोर बनाया है। जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन बनाए थे। सनराइजर्स की टीम इस माइंडसेट के साथ उतर रही है कि पावरप्ले में ही इतना बड़ा स्कोर बना दिया जाए कि विरोधी टीम को कमबैक करने का मौका ही न मिल सके। वह इस प्लान को अपने सलामी बल्लेबाजों के दमपर पूरा भी कर रहे हैं। इस मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 38 गेंदों पर 131 रन जोड़े। यह पहले विकेट के लिए सबसे तेज शतकीय साझेदारी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या का मानसिक संतुलन खराब? IPL 2024 के बीच वर्ल्ड कप विनर ने बोल दी बड़ी बात - Republic Bharat



 

Advertisement

Published April 20th, 2024 at 20:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

5 घंटे पहलेे
18 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo