Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 13:40 IST

'यह चुनाव वोट फॉर जिहाद के खिलाफ वोट फॉर विकास है, राहुल की चायनीज गारंटी..',शाह का विपक्ष पर निशाना

तेलंगाना के रायगिरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 2024 का चुनाव राहुल गांधी vs नरेंद्र मोदी का चुनाव है।

Reported by: Rupam Kumari
Amit Shah on Rahul Gandhi
Amit Shah on Rahul Gandhi | Image:R Bharat
Advertisement

लोकसभा चुनाव का रण जारी है। 13 मई को चौथे चरण का मतदान होना है। सभी दलों की ओर स प्रचार-प्रसार जारी है। इस कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री गुरुवार को तेलंगाना दौरे पर पहुंचे। रायगिरी में चुनाव सभा में शाह ने विपक्ष के खिलाफ जमकर हुंकार भरी तो राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया।

तेलंगाना के रायगिरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 2024 का चुनाव राहुल गांधी vs नरेंद्र मोदी का चुनाव है। यह चुनाव वोट फॉर जिहाद के विपरीत वोट फॉर विकास का चुनाव है। यह चुनाव राहुल गांधी की चाइनीज गारंटी के खिलाफ मोदी जी की भारतीय गारंटी का है।

Advertisement

मुझे केवल 'मोदी, मोदी...' की गूंज सुनाई देती-शाह

अमित शाह ने आगे कहा, मैं जहां भी जाता हूं, मुझे केवल 'मोदी, मोदी...' की गूंज सुनाई देती है। तेलंगाना ने 'कमल' को चुनने का फैसला किया है, और उसका प्यार और आशीर्वाद इस बार हमें 400 के पार ले जाएगा। तेलंगाना के लोगों ने 2019 में हमें 4 सीटों का आशीर्वाद दिया और इस बार, मुझे यकीन है कि हम तेलंगाना में 10+ सीटें जीतने जा रहे हैं। तेलंगाना का यह 'डबल-डिजिट स्कोर' निश्चित रूप से मोदी जी को 400 के पार पहुंचा देगा।

BRS पर भड़के अमित शाह

BRS पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि बीआरएस तेलंगाना में विकास सुनिश्चित करने के वादे के साथ सत्ता में आई, लेकिन उसने केवल भ्रष्टाचार किया। आपने रेवंत रेड्डी को 5 साल दिए और उन्होंने तेलंगाना को कांग्रेस पार्टी के लिए 'एटीएम' में बदलने के अलावा कुछ नहीं किया। हमें तेलंगाना में 10+ सीटों का आशीर्वाद दें, और हम इसे भारत का नंबर-1 राज्य बना देंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: सार्वजनिक मंच पर चंपई सोरेन के अपमान पर BJP नेता का राहुल पर हमला
 

 

 

 

 

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 13:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo