अपडेटेड 19 May 2024 at 23:11 IST

एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस मनीषा कोइराला, बकेट कैप पहन फोटो की शेयर

53 वर्षीय एक्ट्रेस हाल ही में लेटेस्ट सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' में नजर आयीं, जो फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का ओटीटी डेब्यू है।

Actress Manisha Koirala
मनीषा कोइराला | Image: Instagram

Manisha Koirala: एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एयरपोर्ट लाउंज से एक फोटो शेयर की।

फोटो में, मनीषा ग्रीन कलर के ब्लेजर और वाइट पैंट में नजर आ रही हैं। उन्होंने स्नीकर्स पहने हुए हैं। साथ ही अपने लुक को बकेट कैप और चश्मे से पूरा किया। अपनी इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में हैशटैग के साथ ट्रैवलर, ऑलवेस ऑन द मूव, एयरपोर्ट लाउंज, सोलटी लिखा।

हालांकि, मनीषा ने यह नहीं बताया कि वह कहां जा रही हैं या किस लिए ट्रैवल कर रही हैं। 53 वर्षीय एक्ट्रेस हाल ही में लेटेस्ट सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' में नजर आयीं, जो फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का ओटीटी डेब्यू है, जिनके साथ उन्होंने 1996 की ब्लॉकबस्टर 'खामोशी : द म्यूजिकल' में काम किया था।

बड़े पर्दे की बात करें तो मनीषा को पिछली बार कार्तिक आर्यन-स्टारर 'शहजादा' में देखा गया था, जिसे रोहित धवन ने निर्देशित किया था। यह फिल्म 2020 की तेलुगु भाषा की फिल्म 'अला वैकुंठपूर्मुलु' की रीमेक थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'OTT के चलते सिनेमा पर पड़ा बुरा असर', मनोज बाजपेयी बोले- इसने लोगों को…

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 23:11 IST