Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 16:30 IST

KL Rahul Captaincy: सनराइजर्स से शर्मनाक हार के बाद से क्या केएल राहुल छोड़ देंगे लखनऊ का साथ?

सनराइजर्स हैदराबाद से शर्मनाक हार के बाद से सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें हो रही है कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ सकते हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
KL Rahul
KL Rahul | Image:BCCI
Advertisement

KL Rahul Captaincy: आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

सनराइजर्स हैदराबाद से शर्मनाक हार के बाद से सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें हो रही है कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ सकते हैं। क्या है केएल राहुल के एलएसजी का साथ छोड़ने की वजह, आइए जानते हैं-

Advertisement

लखनऊ का पारी का हाल

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बोर्ड पर लगाए। एक समय ऐसा था जब टीम ने 66 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए थे। तब निकोलस पूरन ने आयुष बदोनी के साथ मिलकर 99 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। केएल राहुल ने इस मैच में 33 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली।

Advertisement

हेड-शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिलाई जीत

सनराइजर्स की ओर से ओपनिंग करने उतरे ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद को मिलकर जीत दिला दी। ये कारनामा हेड और शर्मा ने 9.4 ओवर में ही करके दिखा दिया। लखनऊ के गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद का एक विकेट भी नही गिरा पाए। बात करें ट्रेविस हेड की तो ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 89 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने लखनऊ के हर गेंदबाज की तबियत से कुटाई की।

क्या केएल राहुल छोड़ देंगे लखनऊ का साथ?

लखनऊ सुपर जायंट्स ने हार के बाद से अपनी टीम की कोई निंदा तो नही की। लेकिन मैच के दौरान केएल राहुल टीम के प्रदर्शन से काफी ज्यादा निराश और हताश दिख रहे थे। सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल के समर्थन में उतरे दिख रहे हैं। फैंस का कहना है कि केएल राहुल को अगले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़कर किसी और टीम के साथ जुड़ जाना चाहिए।  

Advertisement

यह भी पढ़ें- कप्तान कमिंस, सनराइजर्स के सहयोगी स्टाफ के समर्थन से काफी फायदा मिला : अभिषेक - Republic Bharat

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 16:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo