अपडेटेड 20 May 2024 at 11:55 IST

यामी गौतम ने बेटे को दिया जन्म, बड़े सोच-समझकर रखा है बेबी का नाम, जानें मतलब

Yami Gautam Baby Boy: एक्ट्रेस यामी गौतम मां बन गई हैं। उन्होंने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बेटे को जन्म दिया। उन्होंने बेबी के नाम का भी खुलासा किया है।

Follow : Google News Icon  
Yami Gautam
यामी गौतम ने बेटे को दिया जन्म | Image: Yami Gautam instagram

Yami Gautam Baby Boy: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम मां बन गई हैं। उन्होंने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अपने बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने और उनके फिल्ममेकर पति आदित्य धर (Aditya Dhar) ने अपनी पहली संतान के नाम का भी खुलासा कर दिया है। कपल ने अपने लाडले बेटे का नाम वेदविद (Vedavid) रखा है।

वेदविद का मतलब भी बहुत खास है। वेदविद उसे कहते हैं जो वेदों का ज्ञाता हो। इसके अलावा, भगवान विष्णु का एक नाम भी है वेदविद।

यामी गौतम ने बेटे को दिया जन्म

आर्टिकल 370 फेम एक्ट्रेस मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है और इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। उनके पति आदित्य ने आज यानि 20 मई को सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स को ये गुड न्यूज सुनाई है। साथ ही, उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनकी पहली संतान का जन्म अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर हुआ था। 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Aditya Dhar (@adityadharfilms)

अब बेटे के जन्म के ठीक 10 दिन बाद कपल ने ये खुशखबरी फैंस को भी सुना दी है। उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसपर लिखा है- “हम अपने बेटे वेदविद के जन्म की खबर सुनाते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं। वो हमारी जिंदगी में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आए थे। प्लीज उस पर अपना प्यार और आशीर्वाद जमकर बरसाएं”। 

Advertisement

‘भगवान करे वो देश का नाम रोशन करे’

इसके अलावा, ये पोस्ट शेयर करते हुए उरी फेम फिल्ममेकर ने कैप्शन में हॉस्पिटल की डॉक्टर और स्टाफ का भी आभार जताया जहां उनकी पत्नी यामी की डिलीवरी हुई थी। 

उसके बाद आदित्य धर ने आगे कैप्शन में लिखा- “हम माता-पिता बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकल पड़े हैं। ऐसे में हम उत्सुकता के साथ अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद करते हैं। उसकी हर कामयाबी के साथ, हम इस आशा और विश्वास से भर जाते हैं कि वह हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए भी गौरव का प्रतीक बनेगा”।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः मेकर्स से विवाद के बाद छोड़ा शो, अब नहीं मिल रहा काम! डेली सोप से क्यों गायब हैं ‘अंगूरी भाभी’?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 May 2024 at 11:31 IST