Advertisement

Updated April 21st, 2024 at 09:32 IST

W,W,W... DC बनाम SRH मैच में बने 465 रन और 31 छक्के, मगर इस गेंदबाज के खिलाफ एक-एक रन के लिए तरसे

DC vs SRH Match: DC बनाम SRH मैच में कुल 465 रन और 31 छक्के लगे, लेकिन एक ऐसा गेंदबाज भी था जिसके खिलाफ एक-एक रन के लिए बल्लेबाज तरस गए।

Reported by: Ritesh Kumar
T Natarajan shines in batter friendly match takes three wickets
सनराइजर्स के गेंदबाज टी नटराजन | Image:IPL/BCCI
Advertisement

T Natarajan SRH vs DC: आईपीएल 2024 के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हरा दिया। देश की राजधानी में इस सीजन का पहला मुकाबला खेला गया और अरुण जेटली स्टेडियम में रनों की सुनामी आई। SRH के बल्लेबाजों ने एक बार फिर बल्ले से धूम-धड़ाका मचाया और उनके सामने दिल्ली के गेंदबाज बिल्कुल बेबस नजर आए। DC बनाम SRH मैच में कुल 465 रन और 31 छक्के लगे, लेकिन एक ऐसा गेंदबाज भी था जिसके खिलाफ एक-एक रन के लिए बल्लेबाज तरस गए।

हम बात कर रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन की। चौकों और छक्कों से भरपूर मुकाबले में वो इकलौते ऐसे बॉलर रहे जिनके खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे। नटराजन ने अपने 4 ओवर में महज 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जिस मैच में छक्कों की हैट्रिक लग रही थी उसमें वो एक समय पर हैट्रिक पर थे।

Advertisement

नटराजन ने एक ओवर में लिया 3 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 19वें ओवर में टी नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचा दी। उन्होंने एक ओवर में 3 विकेट चटकाकर DC के जीतने की उम्मीद को खत्म कर दिया। उन्होंने पहली गेंद पर अक्षर पटेल, फिर चौथी और पांचवीं गेंद पर एनरिक नॉर्खिया और कुलदीप यादव को चलता किया। टी नटराजन हैट्रिक लेने के करीब थे लेकिन अगली गेंद पर उन्हें विकेट नहीं मिली। लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से बता दिया कि जिस मैदान पर रनों की सुनामी आई है, वहां वो अपनी गेंदबाजी से एक-एक रन के लिए तरसाने की काबिलियत रखते हैं।

Advertisement

ट्रेविस हेड ने जड़ा रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक

आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड बल्ले से आग उगल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी उन्होंने तहलका मचाया और SRH के लिए रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक जड़ा। हेड ने महज 16 गेंदों में फिफ्टी जड़कर इतिहास रच दिया। वो अब अपने पार्टनर अभिषेक शर्मा के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी जड़े। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 32 गेंदों पर 89 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 11 चौके और 6 छक्के जड़े। 

इसे भी पढ़ें: SRH की मार बर्दाश्त नहीं कर सके दिल्ली के कोच पोंटिंग, LIVE मैच में इस खिलाड़ी की लगाई क्लास- VIDEO

Advertisement


 

Advertisement

Published April 21st, 2024 at 09:32 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo