Advertisement

Updated May 2nd, 2024 at 23:52 IST

IPL 2024: भुवनेश्वर के अनुभव ने किया SRH का बेड़ापार, राजस्थान के जबड़े से छीनी जीत

पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। SRH ने राजस्थान को 1 रन से हराया है।

Reported by: DINESH BEDI
SRH Beat Rajasthan Royals in IPL
SRH ने राजस्थान रॉयल्स को हराया | Image:IPL
Advertisement

IPL 2024: अंक तालिका में टॉप बैठी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को लगातार चार जीत के बाद आखिरकार हार का मुंह देखना पड़ा है। संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। 

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए हाईस्कोरिंग IPL मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की जीत पक्की थी। यशस्वी जायसवाल और रियान पराग की तूफानी पारियों के दम पर राजस्थान बड़े आराम से 202 रन का टारगेट चेज करता दिख रही थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार उसकी जीत में रोड़ा बनकर खड़े हो गए। भुवनेश्वर के अनुभव ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का बेड़ा पार लगाया और हैदराबाद ने आखिरी ओवर के रोमांच में राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली। 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए महज 12 रन चाहिए थे, जो स्थिति के हिसाब से कोई बड़ा काम नहीं था और खासतौर पर तब जब रोवमैन पॉवेल जैसा बिग हिटर क्रीज पर खड़ा हो। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस सोच में पड़े हुए थे कि किसे गेंद थमाई जाए और फिर आखिरकार अनुभव ही काम आया। भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने जबरदस्त ओवर डाला और SRH को महज एक रन से शानदार जीत दिलाई। 

Advertisement

प्वॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस जीत के साथ एकतरफ जहां राजस्थान को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से रोका है तो वहीं दूसरी ओर प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। SRH ने टॉप 4 में एंट्री कर ली है। हैदराबाद के 10 मैचों में 6 जीत के साथ अब 12 अंक हो गए हैं और वो चेन्नई सुपर किंग्स से ऊपर चौथे नंबर पर आ गया है। 

Advertisement

 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup से पहले वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी पर ICC का बड़ा एक्शन, लगाया 5 साल का बैन

Advertisement

Published May 2nd, 2024 at 23:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo