अपडेटेड 17 May 2024 at 11:17 IST

ना हर्षल ना बुमराह... फिर किसके सिर सजेगा Purple Cap? प्लेऑफ में ये 2 खिलाड़ी पलटेंगे बाजी

IPL 2024 में फिलहाल हर्षल पटेल के सिर पर पर्पल कैप है, लेकिन इस रेस में दो और खिलाड़ी हैं, जिनके पास इसे हासिल करने का सुनहरा मौका होगा।

Follow : Google News Icon  
ipl 2024 purple cap contenders
जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल | Image: IPL/BCCI

IPL 2024 Orange Cap and Purple Cap: आईपीएल 2024 का लीग स्टेज अब खत्म होने वाला है। प्लेऑफ में तीन टीमें अपनी सीट कन्फर्म कर चुकी है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आखिरी सीट को लेकर लड़ाई है। ग्रुप स्टेज के बाद 6 टीमों का सफर समाप्त हो जाएगा। प्लेऑफ शुरू होते ही मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल को झटका लग सकता है। फिलहाल हर्षल के सिर पर पर्पल कैप है, लेकिन इस रेस में दो और खिलाड़ी हैं, जिनके पास इसे हासिल करने का सुनहरा मौका होगा।

आईपीएल 2024 में भले ही मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन खराब रहा है, लेकिन स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। यही वजह है कि वो हर्षल पटेल के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। ऑरेंज कैप की बात करें तो आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इसपर कब्जा जमाया हुआ है।

पर्पल कैप पर किसका होगा कब्जा?

कुछ मैच पहले तक पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कब्जा था, लेकिन पंजाब किंग्स के पेसर हर्षल पटेल ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन कर इसपर कब्जा जमा लिया। हर्षल पटेल ने अब तक खेले गए 13 मैचों में 22 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बुमराह ने इतने ही मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं।

हालांकि, दोनों खिलाड़ियों की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में मुमकिन है कि पर्पल कैप का ताज किसी और गेंदबाज के सिर पर सजेगा। इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं। दोनों की टीम प्लेऑफ में भी पहुंच चुकी है और मौजूदा हालात को देखते हुए उन्हें कम से कम दो और मैच खेलने की उम्मीद है। वरुण चक्रवर्ती ने 13 मैचों में 18 और चहल ने इतने ही मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं।

Advertisement

विराट कोहली को किससे खतरा?

ऑरेंज कैप की बात करें तो अभी इस रेस में विराट कोहली के आसपास सिर्फ ऋतुराज गायकवाड़ हैं। दिलचस्प बात ये है कि ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में RCB और CSK के बीच मुकाबला है और ऐसे में दोनों खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। अगर CSK आरसीबी को हराने में सफल होती है तो विराट कोहली के सिर से ऑरेंज कैप छीन सकती है। किंग कोहली ने 13 मैचों में 661 रन बनाए हैं, जबकि गायकवाड़ ने 583 रन जड़ा है। अगर CSK प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब होती है तो ऋतुराज के पास कोहली को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा। 

इसे भी पढ़ें: तीन कन्फर्म... चौथी कौन? टॉप-2 का भी फंसा पेंच, RCB बनाम CSK मैच से पहले समझें प्लेऑफ का समीकरण

Advertisement


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 11:17 IST