अपडेटेड 17 May 2024 at 09:58 IST
Swati Maliwal Row: FIR के बाद एक्शन में दिल्ली पुलिस, विभव कुमार की तलाश में जुटी 5 टीमें
स्वाति मालीवाल केस में अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है। फरार आरोपी की तलाश में 5 टीमें गठित की गई हैं।

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की मौजूदा राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने 17 मई को अपने साथ हुई मारपीट और बदसलूकी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज करा दी। आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस ने 5 टीमें बनाई हैं।
FIR दर्ज किए जाने के बाद उत्तर डिस्ट्रिक की पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच पूरे केस की जांच में जुट गई। दिल्ली पुलिस की एक टीम देर रात विभव कुमार के घर पहुंची जहां वो नहीं मिले। घर पर विभव की पत्नी थी।
राष्ट्रीय महिला आयोग से सामने पेशी भी
राष्ट्रीय महिला महिला आयोग ने एफआईआर दर्ज होने से पहले ही इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया। उन्हें 17 मई की सुबह 11 बजे पेश होने का समन जारी किया गया। विभव कुमार की अरविंद केजरीवाल के साथ एक तस्वीर गुरुवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से वायरल हुई थी। केजरीवाल लखनऊ में इंडी ब्लॉक के नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे।
05 टीमें जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक पुलिस पूरी घटना की टाइमलाइन बनाकर सीक्वेंस बना रही है। रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे। वहीं सीक्वेंस के हिसाब से पुलिस सीसीटीवी तलाशने की कोशिश करेगी कि विभव कहां हो सकता है। पुलिस की टीमें विभव की लोकेशन ट्रैक कर रही हैं।
Advertisement
17 मई को क्या हुआ?
17 मई को दिल्ली पुलिस मालीवाल के आवास पर पहुंची। स्वाति ने लिखित शिकायत में अपने साथ हुई अभद्रता और मारपीट का जिक्र किया। मालीवाल के मुताबिक विभव कुमार ने उन्हें सीएम आवास पर बुरी तरह पीटा, थप्पड़ मारा, लातों से मारा, पेट पर भी वार किया गया। इसके बाद मालीवाल की एम्स में मेडिकल जांच कराई गई। दिल्ली पुलिस उन्हें रात करीब 11 बजे लेकर पहुंची थी और तड़के सवा 3 बजे उनके आवास पर वापस लेकर पहुंची।
स्वाति मालीवाल का एक्स पोस्ट
स्वाति मालीवाल ने भी इस पूरे वाकये पर पहली बार सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखी। स्वाति ने एक्स पोस्ट में लिखा-, 'मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे.देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।'
Advertisement
13 मई को क्या हुआ था?
13 मई को दिल्ली पुलिस की ओर से दावा किया गया कि सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल आई थी। इसमें कॉलर ने कहा- 'मैं अभी सीएम के घर पर हूं...उन्होंने मुझे अपने पीए विभव कुमार से बुरी तरह पिटवाया है।' फोन कॉल के बाद मालीवाल अगली सुबह ही सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं। लेकिन तब उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी। कथित बदसलूकी की बात सामने आने के बाद भी मालीवाल की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं दिया गया। इस बीच AAP सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात प्रेस कांफ्रेस में मान ली थी।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 17 May 2024 at 09:51 IST