अपडेटेड 17 May 2024 at 12:18 IST
'तुम इतना जो हड़बड़ा रहे हो,क्या कांड है..',स्वाति मालिवाल केस में केजरीवाल पर कपिल मिश्रा का तंज
स्वाति मालीवाल केस में भाजपा के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है।

Kapil Mishra Targets Kejriwal: कपिल मिश्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल की बॉडी लैंग्वेज को निशाने पर ले अपनी बात सोशल प्लेटफॉर्म पर रखी। केजरीवाल का ये अंदाज लखनऊ में दिखा था। वो 16 मई को इंडी ब्लॉक की पीसी में शामिल हुए थे।
पत्रकारों को अड्रेस कर रहे थे तभी उनसे मीडिया ने स्वाति मालीवाल केस पर सवाल पूछा। इस दौरान केजरीवाल खामोश रहे। कुछ असहज दिखे और माइक्रोफोन कभी अपने साथ बैठे सपा चीफ अखिलेश यादव की ओर बढ़ाते तो कभी संजय सिंह की ओर सरकाते नजर आए। मिश्रा ने स्वाति मालीवाल को लेकर पूछे सवाल पर सपाट और कुछ झिझकते अंदाज पर निशाना दागा और एक्स पर फिर एक सवाल उछाल दिया!
कपिल मिश्रा का तंज
कपिल मिश्रा ने लखनऊ प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर जारी किए गए एक वीडियो को टैग कर अपनी बात कही। लिखा- तुम इतना जो हड़बड़ा रहे हो , क्या कांड है जिसे छुपा रहे हो? देखें वो पोस्ट-
कॉंफ्रेस में असहज केजरीवाल
लखनऊ में इंडी ब्लॉक की अहम पीसी थी। इस दौरान स्वाति मालीवाल को लेकर सवाल दागा गया। तो हमेशा अखिलेश ने बीच बचाव की कोशिश की और बोले- ये ही नहीं और भी कई चीजें जरूरी हैं। लेकिन सवालों की बौछार नहीं रुकी तो केजरीवाल ने माइक्रोफोन संजय सिंह की ओर बढ़ा दिया। इस पर संजय सिंह ने सवाल का राजनीतिक जवाब दिया। उन्होंने मणिपुर से लेकर कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का जिक्र किया।
Advertisement
पहलवानों के साथ खड़ी एनसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल संग हुई पुलिस की झड़प का जिक्र कर दिया था। उन्होंने सफाई में कहा- आम आदमी पार्टी हमारा परिवार है... पार्टी ने अपना पक्ष रख दिया है। देश के जितने भी मुद्दे हमने उठाए हैं, उस पर पीएम और बीजेपी को जवाब देना चाहिए। संजय ने कहा, स्वाति मालीवाल के मसले पर बीजेपी को जवाब देना चाहिए... जब स्वाति पहलवानों से मुलाकात करने जंतर-मंतर गई थीं तो उनके साथ बदसलूकी की गई.. बीजेपी को इस पर जवाब देना चाहिए...इस मामले में राजनीतिक खेल ना खेला जाए।जबकि इससे पहले स्वाति मालीवाल केस को लेकर वो बोल चुके थे कि सांसद के साथ गलत हुआ।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 17 May 2024 at 12:07 IST