अपडेटेड 17 May 2024 at 10:06 IST

बेंगलुरू में बारिश का खतरा, 5 ओवर का हुआ मैच तो RCB को कितने अंतर से CSK को हराना होगा? समझें गणित

RCB vs CSK: 18 मई को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले RCB और क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है।

Follow : Google News Icon  
rain alert in bengaluru rcb need to win by this margin against csk
18 मई को चेन्नई बनाम बेंगलुरू का मैच | Image: ipl/bcci

RCB vs CSK: कहते हैं आगाज चाहे जैसा भी हो, अंजाम सही से हो जाए तो बात बन जाती है। आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। लेकिन समय की तरह आईपीएल में भी आपको वापसी करने का मौका जरूर होता है। 18 मई को अपने आखिरी लीग मैच में RCB का सामना CSK से है। इस मुकाबले को आईपीएल 2024 का सबसे महत्वपूर्ण मैच माना जा रहा है क्योंकि प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी, ये इसी मैच के बाद पता चलेगा।

शनिवार, 18 मई को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले RCB और क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल, इस मुकाबले पर बारिश का साया है। कर्नाटक की वेदर रिपोर्ट की मानें तो इस दिन 70 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है। अगर ऐसा होता है तो रॉयल चैलेंजर्स के सपनों पर पानी फिर सकता है।

RCB को इतने अंतर से जीत की दरकार

RCB के लिए सिर्फ बेंगलुरू का मौसम ही खतरा नहीं बल्कि CSK को बड़े अंतर से हराने का भी चैलेंज है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें बड़ी जीत हासिल करनी होगी। बारिश खेल में खलल डाल सकती है, ऐसे में मैच 20 ओवर की जगह 15,10 या 5 ओवर का भी हो सकता है। इसलिए RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को हमेशा अपने साथ एक स्कोर चार्ट रखना होगा जिससे की उन्हें मालूम हो कि कितने अंतर से जीत हासिल कर वो CSK की नेट रनरेट से आगे निकल सकते हैं।

बता दें कि अगर मैच पूरे 20 ओवर का होता है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पहले बल्लेबाजी करती है और 200 का स्कोर बनाती है तो उन्हें प्लेऑफ में एंट्री के लिए CSK को 18 रन से हराना होगा।

Advertisement

5 ओवर का मैच हुआ तो?

RCB बनाम CSK मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में ये मुकाबला 20 ओवर की जगह 15,10 या 5 ओवर का भी हो सकता है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए RCB को कितने अंतर से मैच जीतने की दरकार होगी।

RCB पहले बैटिंग करती है और मैच 5 ओवर का होता है तो अगर वो स्कोरबोर्ड पर 80 रन बनाती है तो उन्हें CSK को 62 रनों पर रोकना होगा। वहीं पहले गेंदबाजी करते हुए अगर उनके सामने 5 ओवरों में 81 रनों का टारगेट होता है तो उन्हें ये स्कोर 3.1 ओवर में हासिल करनी होगी। सीधा-सीधा समझें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्हें CSK को 18 रन और चेज करते हुए उन्हें 11 गेंद शेष रहते मुकाबला जीतना होगा। अगर ऐसा होता है तभी वो चेन्नई की नेट रनरेट से आगे निकल पाएगी नहीं तो प्लेऑफ में जगह नहीं मिलेगी। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: तीन कन्फर्म... चौथी कौन? टॉप-2 का भी फंसा पेंच, RCB बनाम CSK मैच से पहले समझें प्लेऑफ का समीकरण


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 09:23 IST