Advertisement

Updated May 2nd, 2024 at 23:30 IST

T20 World Cup से पहले वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी पर ICC का बड़ा एक्शन, लगाया 5 साल का बैन

आगामी T20 वर्ल्ड कप के सह मेजबान वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी पर ICC ने बड़ी कार्रवाई की है। उस पर 5 साल का बैन लगा दिया गया है।

West Indies Team
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी पर ICC का बड़ा एक्शन | Image:AP
Advertisement

International Cricket Council: T20 वर्ल्ड कप के आगाज में अब करीब एक महीना बचा है। क्रिकेट के इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। 

ICC ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डेवोन थॉमस (Devon Thomas) पर ये कार्रवाई की है। उन पर मैच फिक्सिंग के लिए पांच साल का बैन लगाया गया है। ICC ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 34 वर्षीय थॉमस ने श्रीलंका क्रिकेट, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और कैरेबियाई प्रीमियर लीग की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के 7 मामलों का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की है।

Advertisement

ये उल्लंघन खेलों के परिणाम को फिक्स करने और सबूतों को छिपाने, छेड़छाड़ करने या नष्ट करने के माध्यम से जांच में बाधा डालने के प्रयास से संबंधित हैं। थॉमस पर प्रतिबंध पिछले साल 23 मई से लागू होगा, जिस दिन उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था। बैन के अंतिम 18 महीने निलंबित होंगे। 

ICC के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा- 

ये प्रतिबंध उचित है और इससे खिलाड़ियों और भ्रष्टाचारियों को एक कड़ा संदेश जाना चाहिए कि हमारे खेल को भ्रष्ट करने के प्रयासों से सख्ती से निपटा जाएगा।

बता दें कि वेस्टइंडीज इस साल जून में होने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप का सह मेजबान है। विंडीज के अलावा अमेरिका T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 2nd, 2024 at 23:30 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo