अपडेटेड 17 May 2024 at 14:54 IST

पेट दर्द की शिकायत...MIR और अल्ट्रासाउंड...AIIMS में स्वाति मालीवाल का हुआ मेडिकल

दिल्ली AIIMS में स्वाति मालीवाल का मेडिकल हुआ, जहां ट्रॉमा सेंटर में वो 4 घंटे तक मौजूद रहीं। इस दौरान लेडी ऑफिसर के साथ पुलिस की टीम एम्स में मौजूद रही।

Follow : Google News Icon  
Swati Maliwal
स्वाति मालीवाल | Image: PTI

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद आखिरकार चुप्पी तोड़ी और मामले में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने के बाद स्वाति मालीवाल का दिल्ली एम्स में मेडिकल कराया गया। 

एम्स ट्रॉमा सेंटर में एमएलसी के बाद स्वाति मालीवाल ने तेज दर्द की शिकायत की। डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष चार घंटे तक एम्स ट्रामा सेंटर में रहीं। एफआईआर दर्ज करने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की टीम स्वाति मालीवाल को एम्स ले गई। हालांकि, कुछ ही मिनट के बाद फिर उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

उनके आरोपों के आधार पर डॉक्टरों की एक टीम ने उनका ऑब्जर्वेशन किया, जिसमें एमआरआई और अल्ट्रासाउंड टेस्ट भी शामिल था। इसके तुरंत बाद ये दो परीक्षण हुए जो 45 मिनट तक चले. स्वाति ने तेज दर्द की शिकायत की। वह एम्स ट्रॉमा सेंटर का रेड जोन था। जहां दिल्ली पुलिस की टीम का नेतृत्व एक महिला ऐड डीसीपी रैंक की अधिकारी कर रही थीं।

16 मई को पहली प्रतिक्रिया आई सामने

बता दें, स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मामला 13 मई को सामने आया, लेकिन उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलना सही नहीं समझा। पुलिस भी लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश में लगी हुई थी। हालांकि, 16 मई को स्वाति मालीवाल ने सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज कराने के बाद वो मेडिकल के लिए एम्स अस्पताल पहुंची। वहीं 16 मई की रात साढ़े आठ बजे स्वाति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए अपनी पहली प्रतिक्रिया जाहिर की।

Advertisement

एक्स पर उन्होंने लिखा, "मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं। BJP वालों से खास गुजारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।"

इसे भी पढ़ें: 'अधूरा VIDEO चलवा कर राजनीतिक हिटमैन खुद को बचा लेगा...', स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर सीधा हमला

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 07:13 IST