अपडेटेड 17 May 2024 at 14:11 IST

BREAKING: स्वाति मालीवाल बयान दर्ज कराने तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं, विभव कुमार पर कब होगा एक्शन?

स्वाति मालीवाल अपने साथ हुई बदसलूकी का बयान देने तीस हजारी कोर्ट पहुंची।

Follow : Google News Icon  
Swati Maliwal
Swati Maliwal | Image: PTI

BREAKING Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल अपने साथ हुई बदसलूकी का बयान देने तीस हजारी कोर्ट पहुंची।  उन्होंने कल ही सीएम केजरीवाल के आवास में अपने साथ हुई मारपीट और गलत व्यवहार को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी। NCW ने पहले ही इस मामले का स्वतः संज्ञान ले विभव को समन भेजा था।

मारपीट मामले 16 मई को दिल्ली पुलिस ने मालीवाल के आवास पहुंच रिपोर्ट दर्ज की। अपनी शिकायत में मालीवाल ने अपने साथ हुई बर्बरता का जिक्र किया था । बताया था कि कैसे उन्हें लात घूसों से मारा गया। अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। घटना 13 मई की थी। पीसीआर कॉल कर मालीवाल ने अपने साथ हुई ज्यादती की जानकारी दी थी। वो पुलिस स्टेशन भी गईं लेकिन लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई। 3 दिन बाद गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति के घर पहुंची और उनका बयान दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी), 509 (अभद्र कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज किया।

शिकायत दर्ज करने के बाद गुरुवार रात करीब 11 बजे ही दिल्ली पुलिस दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को  AIIMS लेकर पहुंची थी। मेडिकल होने के बाद मालीवाल को तड़के 3:30 बजे अपने घर पहुंचीं। इस दौरान जो वीडियो सामने आया उसमें वो पैर घसीट कर चलती देखी जा सकती हैं।

एक्शन में आई दिल्ली पुलिस, 5 टीमें गठित

शिकायत दर्ज किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी  बिभव कुमार की तलाश शुरु कर दी है। 5 टीमें गठित की गई हैं। पुलिस केजरीवाल के आवास से सीसीटीवी फुटेज निकाल उस दिन की सच्चाई जानने की कोशिश करेगी। बताया जा रहा है कि पुलिस उस कंपनी से भी मदद लेगी जिसने केजरीवाल के घर पर सीसीटीवी लगाए। बताया जा रहा है कि केजरीवाल के घर के बाहर आठ सीसीटीवी कैमरे हैं जिससे जुड़े सभी सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच करेगी।

Advertisement

महिला आयोग का समन

16 मई को ही महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए अरविंद केजरीवाल के पीए के घर सिविल लाइन्स थाने की एक टीम को भेजी गई। वे अभी पंजाब में हैं, उनके दिल्ली लौटते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।  बिभव को आज आयोग के सामने पेश होना है।

ये भी पढ़ें- 'तुम इतना जो हड़बड़ा रहे हो,क्या कांड है..',स्वाति मालिवाल केस में केजरीवाल पर कपिल मिश्रा का तंज

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 12:20 IST