Advertisement

Updated April 30th, 2024 at 20:38 IST

EXPLAINER: तो यहां मात खा गए केएल राहुल, T20 World Cup सेलेक्शन में संजू सैमसन ने कैसे मारी बाजी?

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को आखिर T20 वर्ल्ड कप में जगह क्यों नहीं मिल पाई और संजू सैमसन कैसे बाजी मार गए, ये जानने के लिए आप ये रिपोर्ट पढ़ें।

Reported by: DINESH BEDI
KL Rahul missed a place in Team India for T20 World Cup, how Sanju Samson pick in selection
T20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन से क्यों चूके केएल राहुल | Image:IPL
Advertisement

T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे केएल राहुल को बड़ा झटका लगा है। इस अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से मंगलवार, 30 अप्रैल को 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। BCCI और नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने ऐसे फैसले लिए हैं, जिसने सबको हैरान कर दिया है। कई ऐसे खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है, जिनको लेकर चर्चा चल रही थी। इसमें एक नाम विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का है, जो T20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन से चूक गए हैं। राहुल ने इस IPL सीजन में रन बनाए हैं और उनकी विकेटकीपिंग भी अच्छी रही है, लेकिन वो एक बात से मात खा गए हैं। उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिला है। संजू ने आखिरी कैसे बाजी मारी, आइए आपको डिटेल में समझाते हैं। 

Advertisement

BCCI सचिव जय शाह और नेशनल सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच मंगलवार को अहमदाबाद में मीटिंग हुई और इसके कुछ देर बाद ही 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया, जिसमें केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया। यहां तक कि उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भी जगह नहीं मिली। BCCI और सेलेक्शन कमेटी ने राहुल की जगह संजू सैमसन को तवज्जो दी, जो इस IPL सीजन में बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Advertisement

एक नजर विकेटकीपिंग प्रदर्शन पर

केएल राहुल और संजू सैमसन के IPL 2024 में विकेटकीपिंग प्रदर्शन की बात करें तो इसमें राहुल सैमसन से आगे हैं। राहुल ने अब तक विकेट के पीछे 9 कैच पकड़े हैं और एक स्टंप आउट किया है, जबकि सैमसन ने सिर्फ 6 कैच लिए हैं और एक स्टंप किया है। ऐसे में बतौर विकेटकीपर तो संजू सैमसन केएल राहुल के सामने फीके दिख रहे हैं, लेकिन विकेटकीपिंग का मुद्दा नहीं है, क्योंकि विकेटकीपिंग के लिए भारत की पहली पसंद ऋषभ पंत हैं और उनके सेलेक्शन से ये बात साबित हो गई है। सैमसन को बैकअप विकेटकीपर पर चुना तो गया है, लेकिन टीम मैनेजमेंट को उनसे पावरहिटिंग की जरूरत है। 

Advertisement

राहुल और सैमसन का IPL 2024 में प्रदर्शन 

शुरुआत से ही दूसरे विकेटकीपर के स्थान को लेकर बात चल रही थी और इसके लिए केएल राहुल और संजू सैमसन में ही टक्कर थी। इन दोनों खिलाड़ियों का IPL 2024 सीजन में प्रदर्शन एक जैसा ही रहा है, लेकिन राहुल एक चीज से मात खा गए और सैमसन बाजी मार गए। बता दें कि केएल राहुल ने अब तक 9 मैचों में 144.27 के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर 82 है। वहीं संजू सैमसन ने 9 मैचों में 161.09 के स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। सैमसन का हाइएस्ट स्कोर 82 रन है। दोनों में अगर फर्क है तो वो स्ट्राइक रेट। 

Advertisement

राहुल से बेहतर सैमसन का स्ट्राइक रेट

बता दें कि राहुल ने मौजूदा IPL सीजन में 144 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, जबकि सैमसन ने 161 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इससे दोनों की बैटिंग में फर्क साफ नजर आता है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने जहां ओपनिंग की है तो वहीं सैमसन ने वन डाउन यानि नंबर 3 पर आकर प्रदर्शन किया है, हालांकि वो नीचे आकर खेलने की भी काबिलियत रखते हैं। अगर संजू सैमसन के T20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड तो देखा जाए तो ये इतना बेहतर नहीं है। उन्होंने भारत के लिए 25 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें महज 20 के औसत और लगभग 135 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, लेकिन उन्होंने IPL 2024 में बल्ले के साथ तूफानी बल्लेबाजी करके सेलेक्टर्स को प्रभावित किया है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- केएल राहुल के T20 World Cup स्क्वॉड से बाहर होने पर बवाल, IPL टीम LSG ने लिखा- वो हमारे नंबर 1

Advertisement

Published April 30th, 2024 at 20:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo