Advertisement

Updated July 13th, 2021 at 16:14 IST

यशपाल शर्मा के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख; सचिन बोले- '1983 वर्ल्ड कप की यादें अभी भी ताजा हैं'

महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यशपाल शर्मा के निधन पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। 

Reported by: Ritesh Kumar
PC: ANI/PTI
PC: ANI/PTI | Image:self
Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा (Yashpal Singh) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। पंजाब के पूर्व क्रिकेटर ने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। यशपाल शर्मा क्रिकेट छोड़ने के बाद भी खेल से किसी तरह जुड़े रहे और पिछले कुछ वर्षों से वो बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट टीवी चैनल पर नजर आते थे। यशपाल शर्मा के निधन से क्रिकेट जगत से लेकर राजनीति जगत तक दुखी का माहौल है। महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ''श्री यशपाल शर्मा जी 1983 की महान टीम सहित भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत प्रिय सदस्य थे। वह टीम के साथियों, प्रशंसकों के साथ-साथ युवा क्रिकेटरों के लिए एक प्रेरणा थे। उनके निधन से आहत है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।''

 

1983 वर्ल्ड कप की यादें अभी भी ताजा हैं: सचिन तेंदुलकर 

भारत के लेजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने यशपाल शर्मा के 1983 वर्ल्ड कप की उपलब्धियों को याद किया है। 

सचिन ने लिखा, ''यशपाल शर्मा जी के निधन से स्तब्ध और गहरा दुख हुआ। 1983 विश्व कप के दौरान उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने की यादें ताजा हैं। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। पूरे शर्मा परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। 

बता दें कि 1978 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले यशपाल शर्मा ने भारत के लिए 37 टेस्ट मैचों में 1,606 रन बनाए हैं, वहीं 42 वनडे मैचों में उन्होंने 883 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल है। पंजाब के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा 1983 विश्व कप में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

यह भी पढ़ें - PM मोदी बढ़ाएंगे एथलीटों का हौसला; शाम 5 बजे टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों से करेंगे बात

Advertisement

Published July 13th, 2021 at 15:26 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo