Advertisement

Updated May 2nd, 2024 at 17:59 IST

झांकी में काली मां बने बच्चे से चला चाकू, राक्षस बने मासूम की मौत; कानपुर के बमियांपुर गांव की घटना

कानपुर के बभियांपुर गांव से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसमें भागवत कथा कार्यक्रम में झांकी के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई।

Reported by: Nidhi Mudgill
Kaali Maa
काली मां | Image:Shutterstock
Advertisement

गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट

Kanpur News: कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के बभियांपुर गांव से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसमें भागवत कथा कार्यक्रम में झांकी के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। बीते कई दिनों से भागवत कथा का कार्यक्रम यहां आयोजित किया जा रहा था।

Advertisement

देर रात बच्चों के बाल कलाकार देवी स्वरूप मां काली की झांकी निकाली जा रही थी जिसमें कई बच्चे शामिल थे। इस बीच काली मां बने एक बच्चे ने भूत बने बच्चे के गर्दन पर चाकू रख दिया और खेल ही खेल में गर्दन पर चाकू चल गई। जिससे बच्चे की मौत हो गई।

बिना अनुमति के आयोजित हुई थी कथा

बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के बभियांपुर गांव में यहां बिना अनुमति के भागवत कार्यक्रम हो रहा था। झांकी में राक्षस बने मासूम बच्चे की गर्दन पर चाकू चलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। झांकी में बच्चों के शामिल होने से ज्यादातर बच्चे की झांकी निकाल रहे थे, लेकिन एक बच्चे ने अनजाने में मां काली का रूप लेकर एक्टिंग की और असलियत में ही दूसरे बच्चे पर चाकू चला दिया।

झांकी में राक्षस बने बच्चे की मौत

मिली जानकारी के अनुसार बमभियापुर गांव के किसान सुभाष सैनी ने गांव में भागवत का आयोजन किया था, जिसमें बाद में झांकी भी निकाली गई इस झांकी में गांव के किसान बबलू कश्यप का 12 साल का लड़का सनी राक्षस बना था और भागवत आयोजक सुभाष सैनी का 13 साल का लड़का काली के रूप में था। बच्चे मनोरंजन के लिए झांकी में शामिल हुए थे और खतरनाक चाकू को गर्दन पर लगाने की एक्टिंग एक 13 साल के बच्चे को करनी थी ऐसे में चाकू असलियत में ही गर्दन में लग गया, जिससे यह हादसा हुआ। 

यह भी पढ़ें : वायनाड उनका अपना है तो अमेठी क्या? राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी के तंज

Advertisement

गर्दन पर चाकू लगाने वाली एक्टिंग ने ली मसूम की जान

झांकी प्रदर्शन के दौरान सुभाष के लड़के ने सनी के गर्दन पर चाकू लगा कर खींच दिया, जिससे सनी की मौके पर ही मौत हो गयी। परिजनों को घटना की सूचना मृतक सनी की बहन ने घर वालों को दी जिस पर सनी को लेकर परिजन अस्पताल भागे, लेकिन अस्पताल जाने पर बच्चे को मृत घोषित कर दिया, वहीं पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरु की।

Advertisement

यह भी पढ़ें : कांग्रेस में अमेठी-रायबरेली पर सस्पेंस, BJP ने रायबरेली से किसे उतारा?

Advertisement

Published May 2nd, 2024 at 17:59 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo