Advertisement

Updated April 25th, 2024 at 21:57 IST

बंगाल के स्कूलों में नौकरियां समाप्त करने का फैसला गैर-न्यायोचित: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 25,000 से अधिक स्कूली नौकरियों को निरस्त किये जाने को ‘पूरी तरह अन्याय’ करार दिया और BJP पर साजिश का आरोप लगाया।

Mamata Banerjee
NRC और CAA पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान | Image:PTI
Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 25,000 से अधिक स्कूली नौकरियों को निरस्त किये जाने को बृहस्पतिवार को ‘पूरी तरह अन्याय’ करार दिया और आरोप लगाया कि यह नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों को मतदान ड्यूटी में तैनात करने से रोकने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिश है।

बनर्जी ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इतने शिक्षकों को नौकरी से निकालने के बाद स्कूल कैसे काम कर सकते हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में राज्य-स्तरीय चयन परीक्षा-2016 (एसएलटीएस) की भर्ती प्रक्रिया को इस सप्ताह की शुरुआत में निष्प्रभावी घोषित किया था और इसके माध्यम से की गई सभी भर्तियों को निरस्त करने का आदेश दिया था।

Advertisement

नौकरियां छीन लेना पूरी तरह अन्याय है-ममता

बनर्जी ने कहा, ‘‘अगर किसी ने गलती की है तो उसे सुधारा जा सकता है, लेकिन 25,000 नौकरियां छीन लेना पूरी तरह अन्याय है। अगर इतने सारे शिक्षक नौकरी पर नहीं रहेंगे तो स्कूलों में कैसे काम होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह भाजपा की साजिश है। मैं न्यायपालिका का सम्मान करती हूं, लेकिन जो कुछ हुआ वह पूरी तरह अन्याय है।’’

Advertisement

बनर्जी ने कहा कि देश में आजादी के बाद से बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा होने के बावजूद भाजपा नेता नौकरियां छीन रहे हैं। बनर्जी ने कहा, ‘‘इतनी सारी नौकरियां ले ली गईं ताकि नौकरी गंवाने वाले इन लोगों को चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात नहीं किया जा सके और केंद्र सरकार के कर्मियों को लगाया जा सके जो भगवा खेमे के इशारे पर काम करेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम नौकरियां दे रहे हैं। 10 लाख से अधिक नौकरियां तैयार हैं। लेकिन भाजपा अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए नौकरियां छीन रही है। प्रशासन और शिक्षकों ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। हम उनका समर्थन करेंगे।’’ मेदिनीपुर लोकसभा सीट पर 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया था। हालांकि इस बार घोष को बर्द्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से उतारा गया है जहां भाजपा को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनावों के बीच क्रिकेट पिच पर उतरे तेजस्वी यादव, शेयर किया VIDEO

Advertisement

Published April 25th, 2024 at 21:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo