Advertisement

Updated May 5th, 2024 at 20:50 IST

लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला : युवकों को सामुदायिक सेवा की सजा दी गयी

युवकों को सामुदायिक सेवा गतिविधि के हिस्से के रूप में पथानापुरम गांधी भवन भी भेजा जाएगा।

Court cases
Court cases | Image:Unsplash
Advertisement

केरल के अलाप्पुझा जिले में लापरवाही और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद राज्य के मोटर वाहन विभाग ने इस सिलसिले में पांच युवाओं को सजा के रूप में सामुदायिक सेवा करने को कहा है। वीडियो में युवक चलती हुई कार की खिड़कियों पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

मावेलिक्कारा संयुक्त सड़क परिवहन अधिकारी ने कार चालक का लाइसेंस निलंबित कर दिया है और आरोपी युवकों को सामुदायिक सेवा में भाग लेने के लिए सोमवार से चार दिनों के लिए अलाप्पुझा मेडिकल कॉलेज में रिपोर्ट करने को कहा है।

Advertisement

संयुक्त आरटीओ एम जी मनोज ने मीडिया से कहा, ‘‘मोटर वाहन दुर्घटना पीड़ितों की पीड़ा को समझाने के लिए आरोपी युवकों को अलाप्पुझा मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग में सामुदायिक सेवा का काम सौंपा गया है। ’’

उन्होंने बताया कि इसके बाद युवकों को सामुदायिक सेवा गतिविधि के हिस्से के रूप में पथानापुरम गांधी भवन भी भेजा जाएगा। पिछले रविवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद युवकों ने स्टंट करने का प्रयास किया और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरटीओ ने युवकों के माता-पिता के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया। कार फिलहाल मोटर वाहन विभाग के कब्जे में है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर पहुंचे PM मोदी, रामलला को किया 'साष्टांग प्रणाम'

Advertisement

Published May 5th, 2024 at 20:50 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

6 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo