Advertisement

Updated April 26th, 2024 at 12:05 IST

JEE Mains 2024 Update: जेईई मेंन सेशन 2 में पास होने वाले 10 लाख स्टूडेंट्स कर सकेंगे आवेदन

जेईई मेंन सेशन-2 के रिजल्ट घोषित होने के बाद परिक्षा में क्वालीफाई हुए स्टूडेंट्स 27 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

Reported by: Nidhi Mudgill
JEE Mains Session 2
जेईई मेन्स सेशन 2 | Image:Shutterstock
Advertisement

JEE Mains 2024 Update: नेशनल टेस्ट एजेंसी (National Testing Agency) ने कल यानी 25 अप्रैल को जेईई मेंन सेशन-2 के रिजल्ट घोषित किए हैं। अब जो छात्र इस खास परिक्षा में क्वालीफाई हुए हैं वह सभी 27 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर आगे के एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

जेईई-मेन में 56 उम्मीदवारों ने पूरे 100 नंबर हासिल किए थे, बताते चले कि इनमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स तेलंगाना से थे। इस खास परीक्षा के दूसरे संस्करण के लिए 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 100 नंबर वाले 15 छात्र तेलंगाना से, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से 7-7 और दिल्ली से 6 छात्र शामिल हैं। यह परीक्षा देश के साथ-साथ विदेशों में भी आयोजित की गई थी। 

Advertisement

IIT में होता है एडमिशन

परीक्षा का पहला संस्करण जनवरी-फरवरी में जबकि दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित किया गया था। जेईई-मुख्य परीक्षा एक और दो के परिणामों के आधार पर, परीक्षार्थियों को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। जेईई-एडवांस्ड 23 प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा है। इसलिए यह परीक्षा बेहद खास मानी जाती है। 

Advertisement

39 उम्मीदवारों पर लगा तीन साल का बैन

एनटीए ने कहा कि परीक्षा में अनुचित तरीकों के इस्तेमाल को लेकर 39 परीक्षार्थियों के जेईई-मुख्य परीक्षा देने पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है। इस बार जेईई मेन 2024 परिणाम सांख्यिकी में कटऑफ 2.45% बढ़ी है, कुल 250284 उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए सेलेक्ट हुए हैं।

Advertisement

दुनिया भर में आयोजित होती है ये परीक्षा

परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, डी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी। परीक्षा भारत के अलावा मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लागोस/अबूजा, कोलंबो, जकार्ता, मॉस्को, ओटावा, पोर्ट लुइस, बैंकॉक, वाशिंगटन डी.सी, अबूधाबी, हांगकांग और ओस्लो में भी आयोजित की गई थी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : दुआओं में याद रखना, टाटा-बाय-बाय, जय श्रीराम... युवक ने खाई सल्फास

जेईई-मुख्य परीक्षा के पेपरों के आधार पर शॉर्टलिस्ट  

परीक्षा का पहला संस्करण जनवरी-फरवरी में जबकि दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित किया गया था। जेईई-मुख्य परीक्षा एक और दो के परिणामों के आधार पर, परीक्षार्थियों को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। जेईई-एडवांस्ड 23 प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा है।

यह भी पढ़ें : तेजस्वी मुझसे नफरत क्यों करते हैं? मीसा और रोहिणी... RJD पर बरसे पप्पू

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 12:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo