Advertisement

Updated May 2nd, 2024 at 14:55 IST

बम ब्लास्ट की धमकी मामले में बड़ा खुलासा, संस्कृति स्कूल को दो अलग-अलग Email से मिली थी धमकी

नेशनल कैपिटल दिल्ली के स्कूलों को बम धमाके की मिली ताबड़तोड़ धमकी पर सूत्रों के हवाले से दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा सामने आया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari
Visuals outside a Delhi school after receving bomb threats
दिल्ली स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में बड़ा खुलासा | Image:ANI
Advertisement

नेशनल कैपिटल दिल्ली के स्कूलों को बम धमाके की मिली ताबड़तोड़ धमकी मामले में सूत्रों के हवाले से दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा सामने आया है। दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संस्कृति स्कूल को दो बार धमकी भरे ईमेल भेजे गए। दोनों ही ईमेल अलग-अलग अकाउंट से भेजे गए थे। इसके साथ ही ये भी जानकारी सामने आई है कि जो दो ईमेल भेजे गए, उसमें समय का अंतर काफी कम है। 

सूत्रों ने ये भी खुलासा किया है कि पहला मेल @mail.ru से तो वहीं दूसरी मेल @gmail यूजर की तरफ से भेजी गई थी। इसके अलावा दोनों ही मेल को जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने साइबर यूनिट को दे दिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्कूल को 2 बार बम स्क्वाड की मदद से चेक किया गया है। हालांकि, स्कूल से कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।

Advertisement

दहशत फैलाने के लिए भेजा गया मेल

दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी संबंधी ईमेल भेजने का मकसद “बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करना और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ना था।” दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज FIR में यह दावा किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बुधवार को सुबह 5:47 बजे से दोपहर के 2:13 बजे के बीच कई स्कूलों की तरफ से, बम धमकी मिलने के बारे में कम से कम 125 कॉल आई। सूत्र ने जानकारी दी है कि कॉल आने के बाद पीसीआर की गाड़ी स्कूल पहुंची और जिला पुलिस, बम निरोधक दस्ता (बीडीएस), एमएसी, विशेष प्रकोष्ठ और अपराध नियंत्रण कक्ष, डीडीएमएस, एनडीआरएफ, ‘फायर कैट्स’ व अन्य एजेंसियों को सतर्क किया गया।

Advertisement

सूत्र के अनुसार FIR में कहा गया है कि स्कूलों की ओर इन इकाइयों की आवाजाही के कारण काफी असुविधा हुई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने एक "व्यापक अभ्यास" के तहत स्कूलों को खाली कराया और पूरे शहर में जांच-पड़ताल की।

धारा 505, 507 और 120(B) के तहत FIR दर्ज

सूत्र ने कहा कि ये ईमेल स्पष्ट रूप से "बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के षड्यंत्रकारी इरादे से" भेजे गए थे। भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (अफवाह फैलाना), 507 (गुमनाम संचार के माध्यम से आपराधिक धमकी) और 120 (बी) (आपराधिक षड़यंत्र के लिए सजा) के तहत विशेष प्रकोष्ठ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दिल्ली-एनसीआर के लगभग 200 स्कूलों को बुधवार को एक समान धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि उनके परिसर में विस्फोटक लगा दिए गए हैं। इसके बाद बड़े पैमाने पर स्कूलों को खाली कराया गया और तलाशी ली गई जबकि घबराए हुए अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच गए। अधिकारियों के तलाशी लेने के दौरान कुछ नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने इसे एक अफवाह घोषित किया।

Advertisement

(इनपुट भाषा)

इसे भी पढ़ें: अमित शाह डीप फेक Video मामले में बड़ा एक्शन, सोशल मीडिया टीम समेत कांग्रेस के 5 नेता अरेस्ट

Advertisement

Published May 2nd, 2024 at 09:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo