Advertisement

Updated May 2nd, 2024 at 15:18 IST

अमित शाह डीपफेक Video मामले में बड़ा एक्शन, सोशल मीडिया टीम समेत कांग्रेस के 5 नेता अरेस्ट

अमित शाह डीपफेक वीडियो मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए हैदराबाद पुलिस ने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम समेत 5 नेताओं को गिरफ्तार किया।

Reported by: Kanak Kumari
Union Home Minister Amit Shah slams Congress
अमित शाह की डीप फेक वीडियो मामले में 5 कांग्रेस नेता अरेस्ट | Image:X/ @BJP4India
Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डीपफेक वीडियो मामले में हैदराबाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। हैदराबाद पुलिस ने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम समेत 5 नेताओं को गिरफ्तार किया। मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता की शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद एक्शन लेते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कांग्रेस नेता अस्मा और गीता, सोशल मीडिया टीम से नवीन, शिवा और एक अन्य व्यक्ति को हैदराबाद पुलिस ने अरेस्ट किया। बता दें, बीते दिन सेशल मीडिया पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक फर्जी वीडियो वायरल हुई। जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेता की शिकायत दर्ज कर तेलंगानान के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत 5 लोगों को नोटिस भेजा। पुलिस ने इन सभी को 1 मई को जांच में पेश होने के लिए कहा था।

Advertisement

सीएम रेड्डी ने बीजेपी पर किया हमला

वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'पीएम मोदी अबतक चुनाव जीतने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करते रहे और अब दिल्ली पुलिस का भी इस्तेमाल कर रहे।" वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री शाह के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी डीपफेक वीडियो सामने आया।

Advertisement

सीएम योगी का भी डीपफेक वीडियो आया सामने

1 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'श्याम गुप्ता आरपीएसयू' नाम के यूजर आई से अपलोड कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एआई जनरेटेड डीप फेक वीडियो वायरल किया गया। हालांकि, यूपी पुलिस के मुताबिक वीडियो के जरिए भ्रामक तथ्य फैलाकर देश विरोधी तत्वों को मजबूत किया जा रहा था।

Advertisement

यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट द्वारा अभिसूचना संकलित कर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नोएडा में मुकदमा 27/24 us 468, 505(2)IPC, 66 ITAct रजिस्टर किया गया। इसके अलावा श्याम गुप्ता निवासी बरौला, नोएडा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नोएडा द्वारा अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: 'रूस-यूक्रेन युद्ध में पाकिस्तान के लोगों के लिए भी एक ही पासपोर्ट था- मेरे देश का तिरंगा': PM मोदी

Advertisement

 

Advertisement

Published May 2nd, 2024 at 14:43 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo