Advertisement

Updated April 22nd, 2024 at 17:59 IST

कौन हैं तेज प्रताप यादव? जिन्हें अखिलेश यादव ने कन्नौज से मैदान में उतारा, बिहार से खास कनेक्शन

कन्नौज सीट को लेकर लगातार अखिलेश यादव के नाम की लगातार चर्चा थी लेकिन पार्टी ने अखिलेश के बजाए कन्नौज से तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा है।

Reported by: Deepak Gupta
Tej Pratap Yadav
कौन हैं तेज प्रताप यादव? | Image:Facebook
Advertisement

Lok Sabha Election : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। कन्नाैज सीट से तेज प्रताप यादव और बलिया से सनातन पांडेय को मैदान में उतारा गया है।

कन्नौज सीट को लेकर लगातार अखिलेश यादव के नाम की लगातार चर्चा थी लेकिन पार्टी ने अखिलेश के बजाए कन्नौज से तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा है। तेज प्रताप साल 2014 से 2019 तक मैनपुरी से सांसद रहे हैं। मुलायम सिंह यादव के सीट छोड़ने के बाद हुए उपचुनावों में तेज प्रताप ने जीत हासिल की थी।  

Advertisement

कौन हैं तेज प्रताप यादव ?

तेज प्रताप यादव समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव के नाती हैं। उनके पिता सैफई महोत्सव के संस्थापक रहे हैं। तेज प्रताक की मां सैफई की ब्लॉक प्रमुख हैं।

Advertisement

तेज प्रताप यादव की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की। साल 2005 में उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की फिर 2008 में एमिटी विश्वविद्यालय से बीकॉम में स्नातक की। इसके बाद उन्होंने लंदन की लीड्स यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की।  

तेज प्रताप का बिहार से है खास नाता

Advertisement

कन्नौज से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव रिश्ते में अखिलेश यादव के भतीजे हैं। लेकिन उनका बिहार से भी एक बड़ा कनेक्शन है। वो लालू यादव के दामाद यानी तेजस्वी यादव के जीजा हैं। उनकी शादी लालू की बेटी राजलक्ष्मी से हुई है। तेज प्रताप मैनपुरी से सांसद भी रह चुके हैं। अखिलेश ने तेज प्रताप को कन्नौज से उतार कर बिहार में लालू यादव परिवार को भी बड़ा संदेश दिया है।

शादी में शामिल हुए थे पीएम मोदी

Advertisement

तेज प्रताप और राजलक्ष्मी की जब शादी हुई थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैफई आए थे मुलायम सिंह यादव के आमंत्रण पर और तिलक समारोह में शामिल हुए थे। तब आडवाणी सहित बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी दिल्ली में आयोजित तेज प्रताप और राज लक्ष्मी के रिसेप्शन में शिरकत की थी।

इसे भी पढ़ें: निषाद पार्टी चीफ और यूपी के मंत्री संजय निषाद पर हमला, नाक से निकला खून; चश्मा भी टूटा

Advertisement

Published April 22nd, 2024 at 16:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
17 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo