Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 14:05 IST

EXCLUSIVE/ '15 सेकेंड दे दिया तो क्या हमें मुख्तार और अखलाक कर देंगे?' नवनीत राणा के बयान पर ओवैसी की बौखलाहट

नवनीत राणा हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवीलता के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए हैदराबाद पहुंची थी।

Reported by: Ravindra Singh
asaduddin-owiasi
असदुद्दीन ओवैसी | Image:Republic
Advertisement

अमरावती सांसद नवनीत राणा के बयान 15 मिनट तो क्या हमें 15 सेकेंड... को लेकर अब एआईएमआईएम चीफ असदुुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा के विवादित बयान पर केंद्र सरकार के खिलाफ बौखलाहट जाहिर की है। ओवैसी ने रिपब्लिक भारत से बातचीत करते हुए कहा- 'आपको 15 सेकेंड नहीं एक घंटे का समय दिया क्या कर लेंगे आप? क्या हमारा अखलाक जैसा हाल करेंगे या फिर अतीक अहमद जैसा या मुख्तारी अंसारी जैसा या फिर पहलू खान और रकबर जैसा हाल करेंगे?'

ओवैसी ने आगे कहा कि हम भी ये देखना चाहते हैं कि उनमें थोड़ी भी इंसानियत बची है क्या? ओवैसी ने आगे कहा कि डरता कौन है हम तो तैयार हैं। पीएम आपका है आरएसएस आपका है आपको कौन रोक रहा है सबकुछ तो आपका है। आप बताइए कि हमें कहां आना है हम वहां आ जाएंगे। पीएम मोदी के पास अगर अख्तियार है, तो दे दीजिए।

Advertisement

नवनीत राणा ने दिया था विवादित बयान

इसके पहले बीजेपी नेता और अमरावती से सांसद नवनीत राणा हैदराबाद में बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आप तो कहते थे कि 15 मिनट के लिए अगर पुलिस हटा लें तो... मैं कहती हूं कि 15 सेकेंड के लिए अगर पुलिस हटा लें तो ओवैसी बंधुओं का पता नहीं चलेगा वो कहां से आए थे और कहां चले गए। नवनीत राणा हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवीलता के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए हैदराबाद पहुंची थी।

Advertisement

... तो क्या सभी मुसलमानों को मार डालेंगेः वारिस पठान

नवनीत राणा के बयान पर वारिस पठान ने कहा, 'नवनीत राणा को इस मर्तबा समझ आ गया है, वो अमरावती से बुरी तरह चुनाव हार रही हैं। अमरावती से आनंद राज से अंबेडकर जी चुनाव जीत रहे हैं, जिनको हमारी पार्टी मजलिस ने समर्थन दिया था। उनको जो ये झटका पड़ा है और सदमा उनके दिमाग में जो लगा है उसे वो बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं।' उन्होंने कहा कि क्या करेंगी 15 सेकेंड के लिए पुलिस को हटाकर? सारे मुसलमानों को मार डालेंगे? कत्लेआम कर देंगे? अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, क्या कर रहा पुलिस प्रशासन? क्या चुनाव में ऐसे बयान की अनुमति है? 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः '15 सेकेंड में मुसलमानों का कत्ल...' नवनीत राणा पर बौखलाए वारिस पठान

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 14:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo