Advertisement

Updated April 16th, 2024 at 23:22 IST

मेटा ने भारतीय-अमेरिकी मशहूर हस्तियों के AI से तैयार तस्वीरों पर मांगी सार्वजनिक राय

एआई की मदद से तैयार अश्लील चित्रों पर की जाने वाली कार्रवाई पर सार्वजनिक राय मांगी है। ये मामले भारत और अमेरिका में मशहूर हस्तियों से संबंधित हैं।

Meta
मेटा ने मांगी राय | Image:Meta
Advertisement

Meta on AI Generated Photos: सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा के निगरानी बोर्ड ने दो मामलों में एआई की मदद से तैयार अश्लील चित्रों पर की जाने वाली कार्रवाई पर सार्वजनिक राय मांगी है। ये मामले भारत और अमेरिका में मशहूर हस्तियों से संबंधित हैं।

कंटेंट मॉडरेशन पर फैसला करने वाले बोर्ड ने कहा कि इनमें से एक मामला इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक महिला के चित्र से जुड़ा है। इस चित्र को एआई की मदद से तैयार किया गया है।

Advertisement

एक बयान के मुताबिक, ‘‘यह चित्र भारत की एक मशहूर शख्सियत से मिलता-जुलता है और इसे कृत्रिम मेधा (एआई) का इस्तेमाल करके बनाया गया है। जिस खाते से इस कंटेंट को पोस्ट किया गया है, वह केवल भारतीय महिलाओं के एआई से तैयार चित्रों को साझा करता है। इस पर प्रतिक्रिया देने वाले अधिकांश उपयोगकर्ता भारत के हैं, जहां डीपफेक की समस्या बढ़ती जा रही है।’’

मेटा ने इस मुद्दे पर जनता की राय मांगी है, हालांकि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय पहले ही सोशल मीडिया फर्मों को एआई की मदद से तैयार नकली चित्रों और वीडियो को हटाने के लिए कह चुका है।

Advertisement

रश्मिका मंदाना और प्रियंका चोपड़ा सहित कई भारतीय अभिनेत्रियों की नकली तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और ‘एक्स’ सहित सोशल मीडिया मंचों पर वायरल हो चुके हैं।

बोर्ड ने कहा कि भारत से संबंधित मामले में पोस्ट को हटा दिया गया है।

Advertisement

बोर्ड ने अमेरिका में एक मामले पर सार्वजनिक विचार भी आमंत्रित किए हैं, जहां एक फेसबुक समूह में एक अमेरिकी मशहूर हस्ती की एआई से तैयार अश्लील तस्वीर पोस्ट की गई थी।

इस मामले में तस्वीर को पहले ही फेसबुक के सामुदायिक मानकों का उल्लंघन मानते हुए मंच से हटा दिया गया था।

Advertisement

Published April 16th, 2024 at 23:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

23 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo