Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 11:54 IST

फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ करगिल इकाई ने छेड़ी जंग!पूरी टीम ने दिया इस्तीफा, लद्दाख में कैंडिडेट उतारा

Ladakh: नेशनल कॉन्फ्रेंस की करगिल इकाई ने फारूक अब्दुल्ला को तगड़ा झटका दिया है। करगिल इकाई के सभी सदस्यों ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
farooq abdullah and national conference party kargil unit
फारूक अब्दुल्ला को करगिल इकाई ने झटका दिया। | Image:r bharat/ani
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के बीच फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ ही करगिल इकाई ने मोर्चा खोल दिया है। करगिल की टीम ने संयुक्त रूप से नेशनल कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा देकर फारूक अब्दुल्ला को तगड़ा झटका लगाया है। इतना ही नहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस कारगिल इकाई ने लोकसभा चुनाव में लद्दाख से अपना कैंडिडेट भी उतार दिया है, जिससे यहां लोकसभा चुनाव में मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

करगिल इकाई ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से बगावत करने के बाद एनसी करगिल के अध्यक्ष रहे मोहम्मद हनीफा जान को स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया है। अब लद्दाख में लोकसभा के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। लद्दाख लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने ताशी ग्यालसन और कांग्रेस ने त्सेरिंग नामगयाल को टिकट दिया है।

Advertisement

कमर अली अखून ने लगाए बड़े आरोप

एनसी के अतिरिक्त सचिव लद्दाख और पूर्व मंत्री कमर अली अखून ने कहा कि संयुक्त मोर्चा ने हमारे उम्मीदवार के रूप में मोहम्मद हनीफा जान का नाम तय कर लिया है और अन्य उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है। हमारी पार्टी हाईकमान हम पर INDI गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देने का दबाव बना रही थी, जो कांग्रेस से है। मुझसे कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए कहा गया था, लेकिन हमने उनसे कहा कि हमने अपना उम्मीदवार तय कर लिया है। जनता के हित में हमने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हमने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

Advertisement

नेशनल कॉन्फ्रेंस में फूट पर BJP ने जवाब दिया

नेशनल कॉन्फ्रेंस में फूट पर भारतीय जनता पार्टी ने भी जवाब दिया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता का कहना है कि ये (INDI गठबंधन) जबरन गठबंधन है और पूरे देश में टूट रहा है। बिना विचारधारा के जबरन गठबंधन ऐसे ही चलता है। अभी कुछ चरण आने बाकी हैं और कई चीजें सामने आएंगी। कांग्रेस को कोई पचाना नहीं चाहता है। आने वाले दिनों में मजबूरी का ये गठबंधन टूट जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत अपने विचार व्यक्त करता है तो पूरी दुनिया सुनती है: राजनाथ सिंह

 

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 11:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

23 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo