अपडेटेड 7 May 2024 at 11:56 IST
जामनगर से बीजेपी विधायक रिवाबा ने डाला वोट, पति रवींद्र जडेजा ने मतदान किया या नहीं?
जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा ने वोट डाला। उन्होंने लिखा, 'इतिहास में अपनी छाप छोड़ते हुए: 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान किया।'
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Ravindra Jadeja Wife Rivaba Jadeja Casts Vote: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान जारी है। मंगलवार को 11 राज्यों के 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है। तीसरे चरण में गुजरात के सभी 25 सीटों पर मतदान हो रहा है। जामनगर से बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा ने भी वोट डाला। स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी ने वोटिंग के बाद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि इतिहास में अपनी छाप छोड़ते हुए: 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान किया, जिससे भारत का कल सुरक्षित होगा।
बता दें कि रिवाबा जडेजा के पति यानि स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा फिलहाल आईपीएल 2024 का हिस्सा हैं। उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स अच्छा प्रदर्शन तो कर रही है लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें अपने बाकी बचे 3 मैचों में से कम से कम 2 में जीत की दरकार है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस ये जानना चाहते हैं कि रवींद्र जडेजा ने वोट डाला कि नहीं।
रिवाबा ने डाला वोट, जडेजा नहीं दिखे साथ
जामनगर से बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा की जो तस्वीर और वीडियो सामने आई है उसको देखकर लग रहा है कि वो अकेले मतदान करने पहुंची। रवींद्र जडेजा उनके साथ नहीं दिखे। ऐसे में इसकी उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2024 में व्यस्त होने के चलते वो वोट डालने नहीं आ सके हैं। हालांकि, कई मौकों पर वो अपनी पत्नी की चुनावी रैली में सपोर्ट करते दिखे हैं। जब रिवाबा विधानसभा चुनाव लड़ रही थीं तब रवींद्र जडेजा ने उनके लिए प्रचार भी किया था।
रिवाबा जडेजा ने राजनीति में एंट्री करते ही कमाल कर दिया था। गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने जामनगर (नॉर्थ) सीट से चुनाव लड़ते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 53570 वोटों से हराया। रिवाबा जडेजा को 88110 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के करशन कर्मूर को 34818 वोट मिले।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 7 May 2024 at 11:56 IST