अपडेटेड 7 May 2024 at 10:39 IST

दिल के बहुत अच्छे लेकिन... रोहित की तारीफ करते-करते युवराज ने किस बात पर उड़ाया मजाक? जानें मामला

Yuvraj Singh-Rohit Sharma: T20 World Cup 2024 से पहले युवराज सिंह ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है।

Follow : Google News Icon  
Yuvraj Singh wish Rohit Sharma to win t20 world cup 2024
रोहित शर्मा के बारे में क्या बोले युवराज सिंह? | Image: instagram

Yuvraj Singh on Rohit Sharma: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। 2 जून से शुरू होने वाले मेगा इवेंट से पहले युवराज ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। युवी ने कहा कि रोहित की सबसे खास बात ये है कि सफलता हासिल करने के बाद भी वो बिल्कुल नहीं बदले हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है। अजित अगरकर की अगुवाई में चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। पिछले साल 50-ओवर वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटने के बाद अब रोहित शर्मा किसी कीमत पर ये ट्रॉफी जीतना चाहेंगे। वेस्टइंडीज और यूएसए में शुरू होने वाले मेगा इवेंट से पहले युवराज सिंह ने आईसीसी के साथ इंटरव्यू में खुलकर बातचीत की।

क्या है रोहित की सबसे खास बात?

भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि रोहित शर्मा को जितनी अधिक सफलता मिली, एक व्यक्ति के रूप में उनमें कभी बदलाव नहीं आया। यही रोहित की खूबसूरती है। उन्हें मौज-मस्ती, हमेशा लोगों के साथ मस्ती करना पसंद है। मैदान पर वो एक महान लीडर और मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं।

युवी ने रोहित की इंग्लिश का उड़ाया मजाक

युवराज सिंह और रोहित शर्मा की दोस्ती बहुत पुरानी है। एक दूसरे की खिंचाई करने से दोनों कभी पीछे नहीं हटते हैं। युवी ने हिटमैन की तारीफ तो की लेकिन मौका मिलते ही उनका मजाक भी उड़ा दिया। युवराज ने कहा, ''उसकी इंग्लिश बहुत खराब है, बोरीवली (मुंबई में) की सड़कों से, हम हमेशा उसे चिढ़ाते हैं। लेकिन वो दिल का बहुत अच्छा इंसान है।

Advertisement

'रोहित की कप्तानी में जीतेंगे वर्ल्ड कप'

युवराज सिंह ने आगे कहा कि मैं रोहित शर्मा को विश्व कप ट्रॉफी और विश्व कप पदक के साथ देखना चाहता हूं। वह वास्तव में इसका हकदार है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज करेगी। इसके बाद 9 जून को भारत का सामना चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। ये हाई वोल्टेज मैच न्यू यॉर्क में होगा।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह ,जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज. रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, अवेश खान

Advertisement

इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के बेटे की पहली झलक, LIVE मैच में पिता को किया चीयर, दिल जीत लेगी ये तस्वीर

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 May 2024 at 10:39 IST