Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 10:14 IST

वोटिंग के बाद नन्हें कलाकारों के स्केच पर PM ने दिया ऑटोग्राफ, बच्चे बोले- 'बड़े प्यार से मिले...'

प्रधानमंत्री वोटिंग डे पर भी नन्हें और युवा कलाकारों का हौसला बढ़ाते दिखे। ऑटोग्राफ भी दिया।

Reported by: Kiran Rai
pm modi autograph
पीएम मोदी ने बच्चों को दिया ऑटोग्राफ | Image:pti/ani
Advertisement

PM Modi Live: देश की 18वीं लोकसभा के लिए मतदान के तीसरे फेज में पीएम ने अमूल्य मत डाला। यहां भी पहुंचे तो अपने पुराने अंदाज में लोगों का अभिवादन स्वीकारते और आम जनों से मिलते दिखे। आम लोगों से बात की फिर ऑटोग्राफ भी दिया। इस दौरान ऐसे कई बाल कलाकार भी दिखे जिन्होंने अपनी स्केच दिखाई तो पीएम ने सराहा भी और अपने टैलेंट को जारी रखने की सलाह भी दी।

बच्चों ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके लिए ये अभूतपूर्व क्षण थे। कभी न भूलने वाले। एक छोटी सी बच्ची ने कहा प्रधानमंत्री ने मुझसे पेन मांगा और अपना हस्ताक्षर कर दिया। मैं बहुत खुश हूं। वहीं साईं पटेल नाम की टीनएजर ने कहा- मैंने उनसे ऑटोग्राफ देने को कहा वो मान गए, तुरंत मेरे स्केच पर साइन कर दिया। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि मैं कितनी खुश हूं...मुझे इस दिन का न जाने कितने दिनों से इंतजार था।

Advertisement

अमित शाह भी वोटिंग के दौरान दिखे साथ

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहले ही सेंटर स्थल पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच गए थे। उन्होंने ही पीएम की अगवानी की। उनके साथ ही उन्हें बूथ तक लेकर पहुंचे। वोटिंग से पहले पीएम ने अपने बड़े भाई का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। अहमदाबाद स्थित सेंटर पर करीब सुबह 7.40   बजे मतदान के बाद पीएम ने मीडिया के जरिए वोट अपील भी की। कहा- आज तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है...मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है... हमारे देश में वोटिंग का एक अलग महत्व है। उसी भाव से देशवासी बड़ी मात्रा में घरों से बाहर निकलें और अपने-अपने क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखने के लिए मतदान जरूर करें।

तीसरे चरण का मतदान

दो चरण के बाद अब तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। इस फेज में कुल 12 राज्य/केंद्रशासित प्रदेश (11 राज्य+1 केंद्रशासित प्रदेश ) की 93 सीट पर वोटिंग हो रही है। यह सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। हालांकि शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र पहुंच चुके वोटर्स को इसके बाद तक वोटिंग कराई जाएगी। गुजरात की सभी 25 सीट इसमें शामिल हैं। गुजरात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की किस्मत का फैसला भी ईवीएम में कैद हो जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें-अहमदाबाद पहुंच पीएम मोदी ने डाला वोट, 'लोकतंत्र का टीका' दिखाकर लोगों का किया अभिवादन

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 10:14 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

19 घंटे पहलेे
19 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo