Advertisement

Updated May 2nd, 2024 at 22:33 IST

'देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया', बेटे करण भूषण को टिकट मिलने पर साक्षी ने जताई नाराजगी

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने को लेकर पूर्व भारतीय पहलवान साक्षी मलिक नाराज हैं।

Brijbhushan
Brijbhushan Sharan Singh (left), Sakshi Malik (right). | Image:PTI
Advertisement

WFI: पूर्व भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh) को यूपी की कैसरगंज सीट से लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार चुनने के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फैसले पर नाराजगी जताई है। 

साक्षी ने गुरुवार एक बयान में कहा कि इस फैसले से देश की बेटियों की हार हुई है। 

Advertisement

बता दें कि साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत शीर्ष भारतीय पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर WFI प्रमुख होते अपने कार्यकाल के दौरान महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर महीनों तक जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया था।

WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण कैसरगंज से मौजूदा सांसद हैं और अब उनके बेटे को इस सीट से भाजपा का टिकट मिलने से प्रदर्शनकारी पहलवानों में नाराजगी है। साक्षी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा- 

Advertisement

देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया। हम सभी ने अपना करियर दांव पर लगाया, कई दिनों तक धूप और बारिश में सड़कों पर सोए। आज तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया। हम कुछ नहीं मांग रहे थे, हम सिर्फ न्याय मांग रहे थे। गिरफ्तारी छोड़िए, आज उनके बेटे को टिकट देकर आपने देश की करोड़ों बेटियों का मनोबल तोड़ दिया है। अगर टिकट सिर्फ एक परिवार को जाता है, तो क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमजोर है? भगवान श्री राम के नाम पर सिर्फ वोट चाहिए, उनके दिखाए रास्ते का क्या?

पिछले साल कुश्ती को अलविदा कहने वाली रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने कहा कि पहलवानों की न्याय की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया।

Advertisement

ये भी पढ़ें- सुरेश रैना के घर आई बुरी खबर, धर्मशाला में भाई की सड़क हादसे में हुई मौत

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 2nd, 2024 at 22:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo