Advertisement

Updated April 28th, 2024 at 22:46 IST

NADA पैनल की हरी झंडी के बाद इंडियन ग्रां प्री 1 में वापसी करेंगी हिमा दास

भारतीय स्टार स्प्रिंटर हिमा दास नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद बेंगलुरु में इंडियन ग्रां प्री 1 में वापसी करने वाली हैं।

Indian Sprinter Hima Das will return to Indian Grand Prix 1 after NADA panel gives green signal
NADA पैनल की हरी झंडी के बाद इंडियन ग्रां प्री 1 में वापसी करेंगी हिमा दास | Image:X
Advertisement

Indian Sprinter Hima Das: भारत की स्टार स्प्रिंटर (धाविका) हिमा दास पिछले महीने सुनवाई के बाद नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) के अनुशासनात्मक पैनल की ओर से हरी झंडी दिए जाने के बाद बेंगलुरु में मंगलवार को इंडियन ग्रां प्री 1 में वापसी करेंगी।

सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। पिछले साल NADA ने 12 महीने में तीन बार अपने रहने के स्थान की जानकारी देने में विफल रहने के बाद 24 साल की हिमा को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया था। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) की ओर से 30 अप्रैल को होने वाले इंडियन ग्रां प्री 1 की महिलाओं की 200 मीटर रेस की प्रविष्टि सूची में हिमा का नाम शामिल है।

Advertisement

भारतीय एथलेटिक्स टीम के एक सूत्र ने पीटीआई को गोपनीयता की शर्त पर कहा- 

पिछले महीने NADA के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल की सुनवाई में उन्हें प्रतियोगित में हिस्सेदारी के लिए हरी झंडी मिल गई थी।

हालांकि सूत्र ने ये नहीं बताया कि NADA के पैनल ने उन्हें फिर से प्रतिस्पर्धा करने की मंजूरी कैसे दी। हिमा ने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में 400 मीटर का व्यक्तिगत सिल्वर मेडल जीता था। वो जकार्ता में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिलाओं की 4x400 मीटर और सिल्वर मेडल जीतने वाली मिश्रित 4x400 मीटर रिले चौकड़ी का हिस्सा थीं, लेकिन चोट के कारण असम की इस धाविका को पिछले साल हांग्झोउ एशियन गेम्स में शामिल नहीं किया गया था।

ये भी पढ़ें- Ind vs Ban: हिमाचल की छोरी ने बांग्लादेश में मचाया कहर, भारत ने जीत के साथ खोला खाता

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 28th, 2024 at 22:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

11 घंटे पहलेे
18 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo