अपडेटेड 14 May 2024 at 09:30 IST
लोग मर रहे, ये नाच रही- मुंबई में 'मातम' के मौसम को एंजॉय करती दिखीं अंकिता, नाचीं मनारा, हुईं ट्रोल
Mumbai Weather: मुंबई में आंधी तूफान के कारण कई हादसे हुए हैं जिसमें कई लोगों ने जान गंवा दी। इस बीच, अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा का वीडियो देख लोग भड़क उठे।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Mumbai Weather: मुंबई में सोमवार को आंधी तूफान ने ऐसा कहर बरपाया कि इसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। घाटकोपर इलाके में पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा अवैध होर्डिंग गिर गया। इस बीच, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसे देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
मुंबई में सोमवार को मौसम ने अचानक ऐसी करवट ली कि लोगों की जान पर बन आई। अलग-अलग इलाकों से कई हादसों की खबरें आ रही हैं। घाटकोपर होर्डिंग गिरने की घटना में अबतक करीब 14 लोग जान गंवा चुके हैं जबकि 70 से ज्यादा घायल हैं। इस बीच, अंकिता और मनारा मौसम का लुत्फ उठाती नजर आईं जिसके बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा को देख भड़के लोग
कल अचानक मायानगरी में धूल भरी आंधी चलने लगी और तेज बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। इस मौसम में जहां लोग मर रहे हैं, वहीं कुछ लोग अपनी बालकली में जाकर आंधी और तूफान को एंजॉय कर रहे हैं। अब यही बात लोगों को पसंद नहीं आई है। पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक छोटी सी वीडियो क्लिप लगाई है जिसमें वह बाहर का मौसम देख उत्साहित नजर आ रही हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे अंकिता अपने घर की बालकनी में खड़ी हैं और फैंस को बाहर का नजारा दिखा रही हैं। वो आंधी देखकर फूली नहीं समा रहीं। उनके अलावा, मनारा चोपड़ा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं।
Advertisement
सुर्खियों में अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा का वीडियो
इस वीडियो में मनारा पिंक टॉप और ब्लैक लोअर में देखी जा सकती हैं। वह बालकनी में खड़ी होकर डांस करती नजर आ रही हैं। जैसे जैसे मौसम बिगड़ता जा रहा है, मनारा का डांस और मस्ती भी बढ़ रही है। बाद में बादल बरसने लगते हैं और मनारा रेलिंग पर चढ़ते हुए एंजॉय करती दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘शूट डे के बीच पहली बारिश का लुत्फ उठाया’।
अब उनके वीडियो पर लोग धड़ाधड़ कमेंट्स कर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। किसी ने उन्हें नसीहत दी कि रेलिंग से नीचे उतर जाएं वर्ना कोई हादसा हो सकता है तो कोई लिखता है- ‘यहां लोग मर रहे हैं और इन्हें नाचने से फुर्सत नहीं है’।
Advertisement
आपको बता दें कि घाटकोपर के अलावा, वडाला इलाके में भी मौसम ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। तेज हवाओं के दौरान निर्माणाधीन ‘मेटल पार्किंग टावर’ सड़क पर गिर गया। इस बीच, सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 May 2024 at 08:04 IST