sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:51 IST, May 13th 2024

'मेरी मुस्कान सबकुछ बयां करती है', रणवीर सिंह संग नीलम कोठारी ने दिए पोज

मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने इंस्टाग्राम पर सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ हंसते हुए एक तस्वीर शेयर की है।

Follow: Google News Icon
  • share
Neelam Kothari poses with Ranveer Singh
रणवीर सिंह और नीलम कोठारी | Image: Instagram

Neelam Kothari poses with Ranveer Singh: एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने इंस्टाग्राम पर सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ हंसते हुए एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में रणवीर को व्हाइट शर्ट और मैचिंग पैंट पहने देखा जा सकता है। उन्होंने अपने लुक को सिल्वर चेन और सनग्लासेस से पूरा किया।

वहीं नीलम ब्लू कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मुझे लगता है कि मेरी मुस्कान सब कुछ बयां करती है!! इसके लिए धन्यवाद, रणवीर सिंह।” उन्होंने पोस्ट में 'हार्ट थ्रोब' गाने की ट्यून ऐड की।

रणवीर ने कमेंट में लिखा, "दिल बहलता है मेरा, आपके आ जाने से।"

रणवीर जल्द ही फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे।

वहीं नीलम को पिछली बार वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में देखा गया था। उन्होंने 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' और 'मसाबा मसाबा' जैसे शो में भी एक्ट किया है।

यह भी पढ़ें: Delhi: सोल सिस्टर के साथ दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंची सारा अली खान, किए दर्शन

अपडेटेड 23:51 IST, May 13th 2024